UP CPPNET: कंबाइंड पैरामेडिकल फार्मेसी और नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी, 25 दिसम्बर को परीक्षा
UP CPPNET 2021: कंबाइंड पैरामेडिकल,फार्मेसी और नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट (CPPNET 2021) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
UP CPPNET 2021 Admit Card: कंबाइंड पैरामेडिकल, फार्मेसी और नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट देने के इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने आवेदन किया था, वह अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज ने उत्तर प्रदेश कंबाइंड पैरामेडिकल, फार्मेसी और नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट (CPPNET) 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने CPPNET 2021 परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) www.upums.ac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड (Download) कर सकते हैं. यूपीयूएमएस एडमिट कार्ड में उल्लिखित तिथि के अनुसार सीपीएनईटी परीक्षा 2021 आयोजित करेगा. CPPNET एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए लॉगइन आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी. 25 दिसंबर को कंप्यूटर आधारित मोड में परीक्षा आयोजित होगी.
CPPNET 2021 राज्य के 18 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा 120 मिनट की होगी, पेपर 1 में जीव विज्ञान/गणित, रसायन विज्ञान, भौतिकी और पेपर 2 सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन के विषय होंगे. अगर परीक्षा पैटर्न की बात करें तो परीक्षा दो घंटे की अवधि की होगी और दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगी और इसमें 100 प्रश्न होंगे. अभ्यर्थी को यदि उपलब्ध प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने में कोई समस्या है, तो वह तत्काल सीपीएनईटी के अधिकारियों से संपर्क करे.
यूपी सीपीपीएनईटी एडमिट कार्ड 2021 ऐसे करें डाउनलोड
- आधिकारिक वेबसाइट (Website) upums.ac.in पर जाएं.
- 'सीपीपीएनईटी 2021 एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
- CPPNET 2021 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- हॉल टिकट डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI