उत्तर प्रदेश एग्जाम रेग्यूलेरिटी अथॉरिटी ने यूपी DElEd 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर 11 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
यूपी DElEd 2021 के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगिरी के आवेदकों को 500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित की गई है. दिव्यांग उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा.
यूपी D.El.Ed 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर, “यूपी DElEd एडमिशन” पर क्लिक करें.
- अब “रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस का पूरा करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक कर दें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट भी लेकर रख लें.
डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन या DElEd 2021 प्राइमरी और एलिमेंट्री स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए दो साल का डिप्लोमा कार्यक्रम है. कक्षा 1 से आठ तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए उम्मीदवारों को तैयार करने हेतु एग्जाम और इवैल्यूएशन परीक्षा और मूल्यांकन चार सेमेस्टर में किया जाता है.
कैसे होता है यूपी DElEd में एडमिशन
यूपी DElEd 2021 में उम्मीदवारों का एडमिशन सिर्फ मेरिट के आधार पर होगा. इसके लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होगा.
DElEd में एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी
DElEd में एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन पूरा कर चुके या फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए ग्रेजुएशन में 50 फीसदी मार्क्स होने चाहिए. वहीं एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के 45 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए.
आयु सीमा- उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगिरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
ICSE ISC Result 2021: आज 3 बजे जारी किए जाएंगे CISCE 10वीं-12वीं के परिणाम, यहां जानें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI