UP DElEd Semester Exam Schedule: परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) इलाहाबाद ने डीएलएड और बीटीसी की सेमेस्टर परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया. जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक ये सेमेस्टर परीक्षाएं 30 अक्टूबर 2020 से 11 नवंबर 2020 तक आयोजित कराई जाएंगी. इन सेमेस्टर परीक्षाओं में तकरीबन तीन लाख डीएलएड और बीटीसी ट्रेनीज के शामिल होने की संभावना है. जिसमें से डीएलएड के 2019 बैच के सेकंड सेमेस्टर के करीब 1 लाख 72 हजार ट्रेनी और डीएलएड 2017 व 2018 सहित अन्य बैच के अनुत्तीर्ण / अवशेष फोर्थ सेमेस्टर के करीब 1 लाख 25 हजार ट्रेनी शामिल हैं.
जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक सेमेस्टर परीक्षाएं:
- डीएलएड 2019 बैच के सेकंड सेमेस्टर, डीएलएड 2017, 2018 बैच और बीटीसी 2013 बैच से लेकर 2015 बैच तक के (अनुत्तीर्ण / अवशेष) ट्रेनीज की परीक्षाएं 05 नवंबर 2020 से लेकर 07 नवंबर 2020 तक आयोजित की जाएगी.
- डीएलएड 2017 और 2018 बैच, बीटीसी 2013, 2014 और 2015 बैच के सेवारत उर्दू व मृतक आश्रित बीटीसी (अनुत्तीर्ण / अवशेष) ट्रेनीज की फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 09 नवंबर 2020 से लेकर 11 नवंबर 2020 तक कराई जाएगी.
- डीएलएड 2017 व 2018 बैच सहित दूसरे अन्य बैच के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 अक्टूबर से लेकर 01 नवंबर 2020 तक कराई जाएगी.
- डीएलएड 2017, 2018 बैच सहित दूसरे अन्य बैच के ट्रेनी की थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं 02 नवंबर से लेकर 04 नवंबर 2020 तक कराई जाएगी.
- वहीँ पीएनपी इलाहाबाद के जारी शेड्यूल के मुताबिक डीएलएड 2017 व 2018 बैच एवं बीटीसी के डिफरेंट बैच के बैक पेपर वाले ट्रेनी की थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं 02 नवंबर 2020 से 04 नवंबर 2020 तक कराई जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI