नई दिल्ली: यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने से पहले योगी सरकार ने 10वीं क्लास का एग्जाम देने वाली लड़कियों को बड़ी खुशखबरी दी है. खबरों की माने तो यूपी सरकार 10वीं पास करने वाली 1 लाख लड़कियों को 10 हजार रुपए देने जा रही है. ये जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई को यूपी के उप-मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने दी है. इस खबर के बाद अपने रिजल्ट का इंतजार कर रही छात्राओं की उत्सुकता और भी बढ़ गई है.
आपको बता दें इस बार यूपी बोर्ड से 10वीं क्लास का एग्जाम 34 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दिए हैं. यूपी बोर्ड का रिजल्ट 9 जून को आएगा.
उत्तर प्रदेश में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परिणाम नौ जून को घोषित किए जाएंगे. ये जानकारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने दी, उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के भीतर ही अंकपत्रों एवं प्रमाणपत्रों को विद्यालयों तक पहुंच दिया जाएगा. जिससे विद्यार्थियों को अगली कक्षा में दाखिला लेने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए विद्यार्थी अंकपत्र का विवरण नेट से डाउनलोड कर सकते हैं...यहां पढ़े पूरी खबर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI