Mulayam Singh Yadav Education: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव काफी समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें इलाज के लिए गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में  1 अक्टूबर को भर्ती कराया गया था.  मेदांता अस्पताल  में  10 अक्टूबर को सुबह उनका निधन हो गया. मुलायम सिंह के निधन के बाद उनके बेटे अखिलेश यादव, भाई शिवपाल यादव और बहू अपर्णा यादव दिल्ली पहुंच गए हैं. इससे पहले, करीब तीन महीने पहले उनकी पत्नी साधना गुप्ता (Sadhana Gupta) का भी निधन हो गया था. 


मुलायम 3 बार बने यूपी के सीएम


साल 1989 में मुलायम सिंह यादव पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद 1992 में मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी. 1993 में बीएसपी के साथ गठबंधन करके मुलायम दूसरी बार सूबे के सीएम बने थे. इसके बाद साल 2003 में मुलायम सिंह आखिरी बार यूपी के सीएम बने थे.


सैफई में हुआ था जन्म


22 नवंबर 1939 को मुलायम सिंह यादव का जन्म इटावा जिले के सैफई में हुआ था. मुलायम सिंह 55 साल से ज्यादा समय तक राजनीति में रहे. वह पहली बार 1967 में यूपी के जसवंत नगर से विधायक चुने गए थे. मुलायम आठ बार विधायक निर्वाचित हुए, तो सात बार लोकसभा सांसद चुने गए. 1996 में वह यूपीए सरकार में रक्षा मंत्री बने. 


मुलायम सिंह यादव की शिक्षा


मुलायम सिंह यादव ने इटावा के कर्मक्षेत्र पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में बीए किया. इसके बाद उन्होंने राजनीति में आने से आगरा विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में एमए किया. बाद में बीटी करने के बाद इन्टर कालेज में प्रवक्ता नियुक्त हुए थे. लेकिन राजनीति में आने के बाद सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था.


ये भी पढ़ें-


Mulayam Singh Yadav Death: लंबी बीमारी के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI