UP Government Changes School Timings: यूपी में कोहरे का प्रकोप बढ़ रहा है और पारा भी तेजी से गिर रहा है. इस वजह से यहां पिछले कुछ दिनों से तेज ठंड पड़ रही है. ऐसे में बच्चों के लिए सुबह-सुबह स्कूल जाना खासा मशक्कत का काम है. साथ ही इससे उनकी सेहत को भी नुकसान पहुंच सकता है. इन्हीं कारणों से यूपी सरकार ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है. यहां अब क्लासेस सुबह 10 बजे से लगेंगी. ये भी जान लें कि ये आदेश केवल प्राइमरी और मिडिल स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए है. यानी केवल कक्षा 1 से 8 तक की क्लासेस देर से लगेंगी.


कहीं बदली टाइमिंग, कहीं बंद हुए स्कूल


अगर जिलों के हिसाब से बात करें तो हर जगह पर मौसम को देखते हुए अलग-अलग निर्णय लिए गए हैं. जैसे गाजियाबाद में क्लास 1 से 8 तक के स्कूल 10 से 3 बजे तक लगेंगे. वहीं अलगीगढ़ में क्लास 1 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए गुरुवार और शुक्रवार को स्कूल बंद रहेंगे.


इसी तरह मथुरा में क्लासेस 10 से 3 के बीच लगेंगी. जालौन में क्लास 1 से 8 तक के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद हैं.


सर्दियों की छुट्टी का भी हुआ एलान


डायरेक्टर जनरल स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने कुछ समय पहले ही स्कूलों के लिए विंटर वैकेशन का एलान किया था. उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 31 दिसंबर से छुट्टियां कर दी जाएंगी. 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी 2024 तक यानी करीब 15 दिन यहां के स्कूल बंद रहेंगे.


कई जगह पर हो गई हैं छुट्टियां


ये ऑर्डर गवर्नमेंट स्कूलों के लिए है और यहां के प्राइवेट स्कूलों में ज्यादातर जगह छुट्टियां शुरू हो गई हैं. सर्दी के कारण यहां अभी स्कूल बंद नहीं किए गए हैं सीधे विंटर ब्रेक एनाउंस हुआ है. वहीं प्राइवेट स्कूलों को बंद कर दिया गया है. 


यह भी पढ़ें: कंपकंपाती ठंड के कारण बंद हुए इन राज्यों के स्कूल, जानिए कहां कब से हो रही हैं छुट्टियां और कहां शुरू हुए हॉलिडे


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI