UP Scholarship: उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग ने 2024 25 के शैक्षणिक वर्ष के लिए प्री और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन मांगे हैं. जुलाई से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया के दौरान इच्छुक और पात्र आवेदक 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. जो भी इच्छुक छात्र पात्रता के मानक पूरे करते हैं वह उत्तर प्रदेश सरकार की आ​धिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस स्कॉलरशिप के लिए राज्य के संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र भी आवेदन कर सकेंगे.

 

यह पात्रता होगी जरूरी

 

प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए जनरल, ओबीसी के ऐसे छात्र आवेदन कर सकेंगे जिनकी पारिवारिक आय 2 लाख तक हो. वहीं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के वर्ग के छात्रों की पारिवारिक आय ढाई लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. आवेदन करते समय वैध जाति प्रमाण पत्र आवश्यक होगा. साथ ही छात्र के पास आधार कार्ड भी होना आवश्यक है.

 


 

इन तारीखों का रखें ध्यान

 

स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 दिसंबर है और ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर तक किया जा सकता है. 16 जनवरी 2025 तक वेबसाइट से अपने आवेदन का प्रिंट आउट निकल जा सकेगा. वही 31 दिसंबर से 5 मार्च 2025 के बीच जिला समितियाें के द्वारा डाटा लॉक किया जाएगा और 26 नवंबर से 24 फरवरी के बीच पीएफएमएस पर स्टूडेंट वैलिडेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

 

अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को दूसरी वेबसाइट पर करना होगा रजिट्रेशन

 

स्कॉलर​शिप प्रक्रिया के दौरान ध्यान देने वाली बात है कि अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग जैसे मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी छात्रों को समाज कल्याण विभाग की बजाय अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. उनके लिए भी 2 लाख रुपये सालाना पारिवारिक आय वाली सीमा लागू होगी.

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI