वैसे तो 2,437 पदों की इस बहाली में अनेक पद शामिल हैं, लेकिन प्रमुख और जिन पोस्ट में अधिक सीटें हैं उनकी बात करें तो इनमें-
एलोपैथ ऑफिसर- 2,354 पोस्ट
मेडिकल ऑफिसर- 25 पोस्ट
हाइड्रोलॉजिस्ट- 14
जियोफिजिसिस्ट- 10
वेतनमान-
9,300 से लेकर 1,77,500 रुपए प्रति महीने
आवेदन शुल्क -
जनरल कैंडिडेट को फॉर्म भरने के लिेए 105 रुपए देने होंगे. आरक्षित वर्ग को छूट प्रदान की जाएगी.
शैक्षनिक योग्यता-
कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन/ पीजी/ एमबीबीएस/ एमडी/ एमएस/ लॉ की डिग्री हो.
चयन का आधार-
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI