सरकारी नौकरी: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी करने को इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने इसके लिए जेल वार्डर और हॉर्समैन के 3,740 विभिन्न पदों पर बहाली निकाली है. इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा जो कि 300 अंकों का होगा. इस बहाली को भरने का काम उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRB) के द्वारा किया जाएगा.


इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 8 दिसंबर से शुरू होगी जो 28 दिसंबर तक चलेगी. कैंडिडेट्स 31 दिसंबर तक एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर सकते हैं. परीक्षा की तिथि के बारे में अभी जानकारी नहीं आई है. बोर्ड जल्द ही इसके बारे में भी कैंडिडेट्स को सूचित करेगा.


इस नौकरी को करने को इच्छुक युवा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं. जो कैंडिडेट इस नौकरी से संबंधित नोटिफिकेशन देखना चाहते हैं वो UPPRB की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. UPPRB ने कुल 3,740 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है. इसमें जेल वार्डर (पुरुष) के 3,012, जेल वार्डर (महिला) के 626 और हॉर्समैन के कुल 102 पद शामिल हैं.


यह भी पढ़ें-


दिल्ली: अमन विहार में आप नेता की गुंडई, छेड़खानी के आरोपी को पुलिस के सामने अर्धनग्न कर पीटा

दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन में सारा अली खान ने हॉटनेस के मामले दी करीना कपूर को टक्कर


देखें वीडियो-


 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI