Civil Services Mains: दिल्ली में IAS और PCS मुख्य परीक्षा की कोचिंग का खर्चा उठाएगी यूपी सरकार, पढ़ें पूरी जानकारी
यूपी सरकार आईएएस &पीसीएस की मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों को दिल्ली में निःशुल्क कोचिंग करवाएगी.
UPPCS Mains Exam Update: ऐसे अभ्यर्थी जो आईएएस और पीसीएस की मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए सरकार की तरफ से खुशखबरी मिलने वाली है. खुशखबरी यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है कि ऐसे अभ्यर्थी जो आईएएस और पीसीएस की मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनको मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली के उत्कृष्ट कोचिंग संस्थानों में प्रवेश दिलाया जाएगा.
सरकार तैयारी के इस खर्चे को खुद वहन करेगी. सरकार इसके लिए 50 से 55 लाख रुपये की भी व्यवस्था कर ली है. समाज कल्याण विभाग के द्वारा इस सन्दर्भ में एक शासनादेश भी जारी कर दिया गया है. समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा जारी शासनादेश में कहा गया है कि सामान्य और अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए उच्च कोटि के कोचिंग संस्थाओं में दाखिला कराने की योजना है. इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश में मूल निवास करने वाले अभ्यर्थियों को ही प्रदान किया जाएगा. यह दाखिला दिल्ली के अतिरिक्त लखनऊ और प्रयागराज के भी उच्च कोचिंग संस्थाओं में भी दिलाया जाएगा.
इस योजना के नियम और शर्तें इस प्रकार हैं
कुल अभ्यर्थियों का चयन -200. जिसमें सामान्य वर्ग के 100 तथा अनुसूचित वर्ग के 100 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा.
आरक्षण- प्रत्येक वर्ग की 25 – 25 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.
चयन- अभ्यर्थियों का चयन तय नियमों की मेरिट के आधार पर किया जायेगा.
पात्रता मापदंड
आयु- अभ्यर्थियों की आयु परीक्षा की आयु सीमा की होनी चाहिए.
योग्यता- अभ्यर्थी को प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
नोट- जो अभ्यर्थी इस योजना का लाभ एक बार ले चुके हैं उन अभ्यर्थियों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI