यूपी की मुस्कान बनीं देश की ‘टॉप वुमेन कोडर’, 60 लाख के एनुअल पैकेज पर हुआ सेलेक्शन
Highest Paid Women Coder: उत्तर प्रदेश के हाथरस की मुस्कान अग्रवाल ने रिकॉर्ड कायम किया है. वे इंडिया की टॉप पेड महिला कोडर बन गई हैं. मुस्कान ने आईआईटी या आईआईएम से पढ़ाई नहीं की है.
![यूपी की मुस्कान बनीं देश की ‘टॉप वुमेन कोडर’, 60 लाख के एनुअल पैकेज पर हुआ सेलेक्शन UP Hathras Muskan Agrawal From IIIT Una bags 60 lakh job offer becomes highest paid women coder in india यूपी की मुस्कान बनीं देश की ‘टॉप वुमेन कोडर’, 60 लाख के एनुअल पैकेज पर हुआ सेलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/6e12b602589cb9bc4246f1c069a6c1471699594315061140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Highest Paid Women Coder Muskan Agrawal Hails From UP: इस उदाहरण के बाद स्टूडेंट्स के सामने ये बात साबित हो जाएगी कि अच्छे पैकेज पर अच्छी जगह नौकरी पाने के लिए ये कतई जरूरी नहीं कि आप आईआईटी या आईआईएम जैसे संस्थानों से ही पढ़ाई करें. अगर आप में काबलियत है तो तरक्की और सफलता खुद-ब-खुद आपके पीछे आते हैं. इसका सटीक एग्जाम्पल हैं उत्तर प्रदेश, हाथरस की मुस्कान अग्रवाल.
बीटेक पास मुस्कान को इंडिया की पहली टॉप पेड महिला कोडर बनने का मौका मिला है. मुस्कान का सेलेक्शन पांच लाख रुपये महीने यानी 60 लाख रुपये के एनुअल पैकेज पर हुआ है. इसी के साथ वे देश की पहली महिला कोडर हैं जिसे इतने हाई पैकेज के साथ जॉब मिली है.
आईआईटी, आईआईएम से नहीं की है पढ़ाई
इतने पैकेज की बात सुनकर लोगों के मन में पहली बात यही आती है कि जरूर मुस्कान ने किसी नामी संस्थान से पढ़ाई की होगी लेकिन ऐसा नहीं है. मुस्कान ने आईआईटी से पढ़ी हैं और ना ही आईआईएम से. उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ऊना (IIIT Una) से बीटेक यानी इंजीनियरिंग पूरी की है. मुस्कान ने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री ली है. उन्हें ये जॉब ऑफर जॉब सर्च प्लेटफॉर्म लिंक्डइन से मिला है.
यहां से शुरू हुआ सफर
मुस्कान अग्रवाल की ये जर्नी तब शुरू हुई जब उन्होंने साल 2022 में ‘टॉप वुमेन कोडर’ का अवॉर्ड जीता. उन्हें टेकगिग गॉडेस अवॉर्ड दिया गया और साथ में मिला 1.5 लाख रुपये का प्राइज. इस कांपटीशन में मुस्कान ने 69,000 महिला कोर्डस के साथ प्रतियोगिता की और लगातर चार घंटे तक कोडिंग करके कई प्रोग्राम के सॉल्यूशन निकाले और विजेता बनीं.
इसके पहले भी हो चुकी हैं सेलेक्ट
साल 2021 में मुस्कान ने बहुत से ओपेन सोर्स प्रोजेक्ट्स के साथ काम किया. इसी दौरान उनका चयन महिलाओं के लिए खास बने लिंक्डइन मेंटोरशिप प्रोग्राम के लिए हुआ जहां उन्हें प्रोफेशनल्स की मदद से वन-ऑन-वन गाइडेंस मिला. टेकगिग (TechGig) जहां मुस्कान ने अवॉर्ड जीता था, ये संस्था टेक्नोलॉजी की दुनिया का बड़ा नाम है और इंडिया की टैलेंडेट फीमेल इंजीनियर्स और टेक्नोलॉजी फर्म्स को लाइम लाइट में लाने का काम करती है.
यह भी पढ़ें: यहां निकले 12 हजार पद के लिए आज से करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)