UP ITI Admission 2020: राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश {SCVT UP} ने राज्य के आईटीआई संस्थानों में एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. SCVT UP ने आईटीआई एडमिशन 2020 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो स्टूडेंट्स आईटीआई करने के इच्छुक हैं और आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको बतादें कि अब उनका इंतजार खत्म हो गया है, और वे 23 अगस्त तक अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भेज सकते हैं. स्टूडेंट्स अपने एप्लीकेशन फॉर्म राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट www.scvtup.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आईटीआई एडमिशन 2020 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू हुई है.   

महत्वपूर्ण तारीखें

आयोजन तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि 30 जुलाई 2020
आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2020
मेरिट लिस्ट जारी होने कि तिथि सितम्बर 2020
काउंसलिंग आयोजित होने कि तिथि सितम्बर 2020

नहीं होगी प्रवेश परीक्षा, मेरिट पर होगा चयन

स्टूडेंट्स इस बात पर ध्यान दें कि इस साल आईटीआई में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा. एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर लिया जायेगा. यह फैसला कोरोना संकट के चलते लिया गया है. प्रदेश के राजकीय और प्राइवेट आईटीआई संस्थानों में एडमिशन की मेरिट लिस्ट राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश {SCVT UP}  द्वारा तैयार की जायेगी.

कब जारी होगी मेरिट लिस्ट?

आईटीआई में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट आवेदन करने के 10 दिनों के बाद जारी की जाएगी. मेरिट जारी होने के बाद काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. काउंसिलिंग प्रक्रिया में जिन अभ्यर्थियों को राजकीय आईटीआई नहीं मिलेगी. उन्हें अपग्रेड के लिए दोबारा फॉर्म भरना होगा. इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.

एडमिशन प्रक्रिया पहली बार ओटीपी आधारित

आईटीआई में एडमिशन के लिए पहली बार आवेदन प्रक्रिया को ओटीपी आधारित बनाया गया है. आवेदन करते समय अभ्यर्थी के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसके बाद ही फॉर्म जमा होंगे.

ऑनलाइन जमा होगा शुल्क

स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा. सामान्य और पिछड़ा वर्ग को 250 रुपए और एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 150 रुपए शुल्क जमा करना होगा.

इतनी सीटों पर होंगे दाखिले

प्रदेश भर में राजकीय आईटीआई के 70 और प्राइवेट आईटीआई के 58 ट्रेड मिलाकर कुल 4,92,307 सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन होंगे. प्रदेश के राजकीय आईटीआई में केंद्र और राज्य सरकार से जुड़े पाठ्यक्रम मिलाकर कुल 1,20,575 सीटें हैं. जबकि प्राइवेट आईटीआई में केंद्र सरकार के पाठ्यक्रम से जुड़ी 3,71,732 सीटें हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI