(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP ITI Admission: यूपी ITI में मेरिट के आधार पर होगा एडमिशन, 23 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
उत्तर प्रदेश के सभी आईटीआई संस्थानों में दाखिले मेरिट के आधार पर होगा. सभी स्टूडेंट्स 23 अगस्त तक अपने आवेदन ऑनलाइन भेज सकते हैं.
UP ITI Admission 2020-21: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआई) में इस शैक्षिक सत्र के लिए दाखिला मेरिट के आधार पर करने का फैसला लिया गया है. सभी इच्छुक स्टूडेंट्स अलग –अलग ट्रेड में प्रवेश के लिए 23 अगस्त तक अपने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. आईटीआई नैनी के प्राचार्य वीके श्रीवास्तव ने बताया कि प्रयागराज के सरकारी संस्थान में 3708 और प्राइवेट में 35307 सीटों के सापेक्ष एडमिशन होना है. अर्थात कुल मिलाकर इस बार 39015 सीटों पर एडमिशन होना है.
आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त है.इस लिए अभ्यर्थी जल्दी से जल्दी अपने आवेदन ऑनलाइन अप्लाई कर दें. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एससीवीटी 10 दिन में मेरिट लिस्ट तैयार कर जारी कर देगा. मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. इसी मेरिट के आधार पर स्टूडेंट्स का एडमिशन लिया जाएगा.
प्राचार्य ने बताया कि काउंसिलिंग प्रक्रिया में जिन स्टूडेंट्स को सरकरी संस्थान में एडमिशन नहीं हो पायेगा उन्हें अपग्रेड के लिए दोबारा फॉर्म भरना होगा. अपग्रेड फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट्स को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
आईटीआई में एडमिशन के लिए अप्लाई करने वाले सभी स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें इस बार आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा करना होगा. कोरोना वायरस कोविड -19 संक्रमित मरीजों की संख्या के बढ़ते एससीवीटी ने यह फैसला लिया. सामान्य और पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये और एससी, एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
इसके अलावा पहली बार आवेदन प्रक्रिया को वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आधारित बनाया गया है. फॉर्म भरते समय स्टूडेंट्स के मोबाइल पर ओटीपी आएगी. उसके बाद ही आवेदन फॉर्म सबमिट होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI