UP ITI Placement : अगर आईटीआई (ITI) पास हैं और जॉब की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है. अलग-अलग ट्रेड से आईटीआई पास लोगों को इस महीने देश की 2 नामी कंपनियों में काम करने का मौका मिल सकता है. दरअसल आईटीआई अलीगंज ने कैंपस प्लेसमेंट के लिए इन नामी कंपनियों को बुलाया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा शेड्यूल और कैसे आप कर सकते हैं अप्लाई.


इन तारीखों को रखें याद


बताया गया है कि ये कंपनियां अलीगंज कैंपस में 9 नवंबर से 18 नवंबर तक प्लेसमेंट कैंप चलाएगी और कैंडिडेट्स का सिलेक्शन करेगी. कुल 2500 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन इस प्लेसमेंट में जॉब व जॉब की ट्रेनिंग देने के लिए किया जाएगा.


ये कंपनियां इतने सीटों पर चुनेंगी कैंडिडेट्स


जो तीन कंपनियां इस सिलेक्शन के लिए आएंगी, उनमें से एक हमीरपुर की है, जबकि दूसरी गुजरात के मेहसाना की और तीसरी लखनऊ की है. पहली दो कंपनियां करीब 900 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन करेगी. वहीं तीसरी कंपनी ने 1500 कैंडिडेट्स के चयन का टारगेट रखा है. हालांकि यह चयन जॉब ट्रेनिंग के लिए होगा. हमीरपुर वाली कंपनी को 20-30 साल के ही कैंडिडेट्स चाहिए और ये 10वीं पास हों. कंपनी फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंटल मैकेनिक पद के लिए चयन करेगी.


18 से 24 के बीच होनी चाहिए उम्र


लखनऊ वाली तीसरी कंपनी कैंपस में 16 व 17 नवंबर को पहुंचेगी. कंपनी ने 18 से 24 साल उम्र वालों से ही आवेदन मांगा है. कंपनी लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट को देखकर जॉब ट्रेनिंग के लिए सिलेक्शन करेगी. कैंडिडेट्स के आईटीआई में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए और वह एनटीसी से पास हो.


ये भी पढ़ें


REET Result 2021: BSER ने जारी किया रीट परीक्षा का परिणाम, इस तरह देख सकते हैं अपना रिजल्ट


DU Exam Date: इस तारीख से होंगे Delhi University UG, PG सेमेस्टर एग्जाम, जल्द जारी होगी पूरी डेटशीट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI