UP JEE BE.d 2021 Counselling: लखनऊ विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम बीएड (JEE B.Ed. 2021-23) का काउंसलिंग शेड्यूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जारी कर दिया है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार UP JEE B.Ed. 2021-23 मेरिट सूची में रैंक आवंटित किए गए उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 सितंबर 2021 से शुरू होगी.
विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी काउंसलिंग
उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के दौरान ऑनलाइन मोड के माध्यम से 5750 रुपये (काउंसलिंग शुल्क के रुपये में 750 रुपये और एडवांस कॉलेज फीस के रूप में 5000 रुपये) का भुगतान करना होगा.राज्य रैंक के आधार पर विभिन्न चरणों में काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. केवल घोषित राज्य रैंक सीमा के भीतर आने वाले उम्मीदवार ही उस विशेष चरण में भाग ले सकेंगे.
क्वालिफाइंग एग्जामिनेशन की मार्कशीट अपलोड करना अनिवार्य
वे उम्मीदवारों जो एलिजिबिलिटी क्वालिफाइंग एग्जाम 2021 में शामिल हुए थे उन्हें काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के समय अपनी क्वालिफाइंग एग्जामिनेशन की मार्कशीट अपलोड करना अनिवार्य है. केवल ओरिजनल मार्कशीट ही स्वीकार की जाएगी.
6 अगस्त को आयोजित की गई थी परीक्षा
राज्य के 75 जिलों में 5 लाख 91 हजार 305 रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए 6 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई थी. परिणाम 27 अगस्त को घोषित किया गया था.
नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे काउंसलिंग से संबंधित ज्याजा डिटेल्स और लेटेस्ट जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI