UP JEE BEd 2020: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने यूपी बीएड 2020 काउंसलिंग का पहले राउंड का रजिस्ट्रेशन आरंभ कर दिया है. चुने हुए कैंडिडेट्स लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है – lkouniv.ac.in.
आज वे कैंडिडेट्स जेईई बीएड 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जिनकी रैंक 01 से 50,000 के बीच आयी है. यूपी बीएड ऑनलाइन काउंसलिंग 2020-22 फेसेस में होगी और कैंडिडेट्स द्वारा पायी गई रैंक के अनुसार उन्हें सीट का एलॉटमेंट होगा. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद दूसरे राउंड की पूल काउंसलिंग होगी और तीसरे राउंड में डायरेक्ट एडमिशंस होंगे. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
काउंसलिंग के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी आवश्यकता –
- लखनऊ यूनिवर्सिटी पोर्टल से प्रोविजनल एलॉटमेंट कम कंफर्मेशन लेटर का प्रिंटआउट.
- एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड और जेईई बीएड 2020 स्कोर कार्ड की कॉपी.
- डेट ऑफ बर्थ की प्रूफ का सर्टिफिकेट. दसवीं का सर्टिफिकेट चलेगा.
- क्वालीफाइंग एग्जाम तक की सभी मार्कशीट्स और सर्टिफिकेट्स.
- बताए गए फॉरमेट में कैटेगरी, सब-कैटेगरी और वेटेज सर्टिफिकेट्स की ओरिजिनल कॉपीज.
- सरकार द्वारा इश्यू ओरिजिनल फोटो आईडी.
- दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ.
- फीस की रशीद की सभी कॉपियां.
काउंसलिंग के कुल स्टेप्स –
- रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां बताए गए प्रारूप में फॉर्म भरकर जमा कर दें और फीस भी डिपॉजिट कर दें. अब अपनी कॉलेज की प्रिफरेंस जरूर भरें.
- एक बार च्वॉइस भरने के बाद उसे बदला नहीं जा सकता इसलिए कैंडिडेट जितनी हो सके च्वॉइस प्रिफरेंस के हिसाब से भर दें पर इन्हें फाइनल मानकर भरें.
- रैंक और सीट एवेलेबिलिटी के आधार पर कैंडिडेट्स को कॉलेज एलॉट होंगे. अगर कैंडिडेट एलॉटमेंट से संतुष्ट हों तो प्रोविजनल एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.
- इसके तीन दिन के अंदर फीस का बैलेंस एमाउंट भी कैंडिडेट को पे करना होगा.
- अंत में कैंडिडेट को एलॉटेड कॉलेज में सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ फिजिकली प्रेजेंट होना होगा.
- इसी के साथ उनकी काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
IAS Success Story: कभी फेलियर के डर से स्कूल वालों ने जिसे नहीं दिया था एडमिट कार्ड, आज वही लड़का है IAS अधिकारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI