उत्तर प्रदेश जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम काउंसिल ने राउंड 3 UP JEECUP काउंसलिंग 2021 शुरू कर दी है. उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक राउंड 3 काउंसलिंग की अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाकर ले सकते हैं.
काउंसलिंग के लिए आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा. तीसरे दौर की सीट अलॉटमेंट लिस्ट 23 सितंबर 2021 को जारी होगी. उम्मीदवारों को जिला सहायता केंद्रों पर अपने डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन भी कराना होगा और 26 सितंबर 2021 तक आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को काफी समझदारी के साथ विकल्प का चुनाव करना चाहिए क्योंकि सीट अलॉटमेंट पूरी तरह से रजिस्ट्रेशन के दौरान भरी गई जानकारी के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को विकल्प भरते समय 3000 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
UP JEECUP काउंसलिंग 2021 राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- उम्मीदवारों को सबसे पहले उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद UP JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाना होगा.
- होमपेज पर उपलब्ध "ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक एंड चॉइस फिलिंग ऑफ काउंसलिंग 2021 फॉर राउंड 3" लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन जैसे अपने क्रेडेंशियल्स में लॉग इन करने के लिए आपको एक नई विंडो पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.
- जरूरी डिटेल्स भरें,डॉक्यूमेंट्स जमा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अब सबमिट पर क्लिक कर दें और जमा किए गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट भी लेकर रख लें.
UP JEECUP काउंसलिंग पांच राउंड तक होगी आयोजित
काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार उम्मीदवार 17 सितंबर से 26 सितंबर 2021 तक अपनी आवंटित सीटों को भी वापस ले सकते हैं. UP JEECUP काउंसलिंग 2021 पांचवें राउंड तक आयोजित की जाएगी.हालांकि, उम्मीदवारों को चौथे और पांचवें दौर में से चुनने के लिए केवल दस विकल्प दिए जाएंगे.
नोट- उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि राउंड 3 UP JEECUP काउंसलिंग 2021 पर लेटेस्ट अपडेट के लिए काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
ये भी पढ़ें
Odisha Police Recruitment 2021: 244 कॉन्स्टेबल के पदों के लिए करें आवेदन, यहां समझें पूरा प्रोसेस
BBAU Exam 2021: UG-PG कोर्सेज 2021 में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम शेड्यूल जारी, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI