UP Lekhpal Result 2022: जल्द जारी होगा यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, जानिए क्या हो सकता है संभावित कट-ऑफ
UP Lekhpal Result 2022 Soon: यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा के नतीजे इसी महीने जारी हो सकते हैं. जानिए अलग-अलग कैटेगरी के लिए क्या रह सकता है संभावित कट-ऑफ.
UP Lekhpal Result 2022 Latest Update: उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा (UP Lekhpal Recruitment Exam 2022) के नतीजों का कैंडिडेट्स को बेसब्री से इंतजार है. पहले उम्मीद थी कि रिजल्ट अक्टूबर महीने में जारी होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट इसी महीने यानी नवंबर के महीने में रिलीज हो सकते हैं. उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसे सेलेक्शन कमीशन की इस परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद यूपी गवर्नमेंट के पोर्टल पर देखे जा सकते हैं. यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई 2022 के दिन हुआ था. हजारों की संख्या में कैंडिडेट्स ने ये एग्जाम दिया था.
इतने पद पर होगी भर्ती
पहले यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई के दिन होना था लेकिन कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो पाया. उसके बाद परीक्षा आगे बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 8085 पद भरे जाएंगे. परीक्षा का आयोजन यूपी के बहुत से शहरों में हुआ था जैसे आगरा, अयोध्या, अलीगढ़, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज और वाराणसी.
यूपी लेखपाल कट-ऑफ
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा दी है, वे जारी होने के बाद वेब पोर्टल पर कट-ऑफ मार्क्स की लिस्ट चेक कर सकते हैं. असल कट-ऑफ तो रिजल्ट जारी होने के बाद ही पता चलेगा लेकिन तब तक एक अंदाजा लगाया जा सकता है कि कट-ऑफ कितना होगा.
यूपी लेखपाल परीक्षा का संभावित कट-ऑफ
जनरल कैटेगरी का कट-ऑफ 82-88 अंकों के पास हो सकता है. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 76 से 80 मार्क्स के आसपास होने की संभावना है. ओबीसी कैटगरी का कट-ऑफ 73 से 78 अंकों के आसपास होने की संभावना है. वही एससी श्रेणी के लिए कट-ऑफ 70 से 75 अंक और एसटी श्रेणी के लिए कट-ऑफ 64 से 69 अंक तक हो सकती है.
इस वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
जारी होने के बाद नतीजे यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – upsssc.gov.in परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए भी केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं. यहां आपको सभी सूचनाएं डिटेल में मिल जाएंगी.
यह भी पढ़ें: कल जारी होंगे यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI