UP Madarsa Board Exam Dates 2023 Out: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का एलान हो गया है. वे छात्र जो इस साल की यूपी मदरसा बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ये जान लें कि एग्जाम 17 मई 2023 से आयोजित किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने एग्जाम का शेड्यूल रिलीज कर दिया है. बता दें कि इस बार राज्य में बड़ी संख्या में छात्र मौलवी/मुंशी यानी सेकेंडरी और आलिम यानी सीनियर सेकेंडरी, कामिल और फाजिल की परीक्षाएं देंगे. इस बारे में सभी मदरसा के प्रधानाचार्यों को सूचित कर दिया गया है.
दो शिफ्ट में होंगे पेपर
यूपी मदरसा बोर्ड के एग्जाम दो शिफ्टों में आयोजित होंगे. पहली शिफ्ट होगी सुबह 8 बजे से 11 बजे तक की जबकि दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 2 बजे से शाम 5 बजे तक की. अगर ये बताना हो कि अलग-अलग क्लास के एग्जाम किस शिफ्ट मे होंगे तो उसका डिटेल इस प्रकार है. पहली शिफ्ट में मौलवी और मुंशी की परीक्षाएं होंगी. जबकि दूसरी शिफ्ट में आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
कब तक चलेंगे पेपर
यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 17 मई से शुरू होंगी और 24 मई 2023 तक चलेंगी. परीक्षा तारीखों की घोषणा मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार ने की. इस बारे में डिटेल में जानकारी पाने या कोई भी अपडेट देखने के लिए कैंडिडेट्स यूपी मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये है – madarsaboard.upsdc.gov.in. यहां से आपको अन्य जरूरी सूचनाएं भी मिल जाएंगी. यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षाओं में इस बार 1.70 लाख से ज्यादा छात्र बैठ रहे हैं.
हीटवेव के कारण बदली टाइमिंग
यूपी मदरसा की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. गर्मी और हीटवेव के कारण अब क्लासेस की टाइमिंग बदल दी गई है. नये शेड्यूल के मुताबिक अब क्लासेस सुबह 7 से 12 बजे के बीच लगेंगी. यूपी में पहले ही क्लास 1 से लेकर 8 तक के बच्चों की स्कूल की टाइमिंग गर्मी की वजह से बदली जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: जल्द जारी होंगे CBSE बोर्ड परीक्षा 2023 के नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI