UP Board Madarsa Result FAQs: उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल कल सीनियर और सीनियर सेंकडरी एग्जाम्स 2020 के रिजल्ट डिक्लेयर करेगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) / अलिम (सीनियर सेकेंडरी)/कमिल/फाज़िल की परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है madarsaboard.upsdc.gov.in. सूत्रों की मानें तो 23 जून 2020 को हुयी उत्तर प्रदेश मदरसा एजुकेशन काउंसिल की मीटिंग में यह तय हुआ था कि काउंसिल के एनुअल एग्जामिनेशन 2020 का रिजल्ट 30 जून को डिक्लेयर किया जाएगा लेकिन कुछ कारणों से रिजल्ट आज घोषित नहीं हो पा रहा है. कल रिजल्ट आने के पहले जानते हैं यूपी बोर्ड मदरसा रिजल्ट से संबंधित कुछ आम सवालों के जवाब.
इस साल यूपी बोर्ड मदरसा परीक्षाओं में कुल कितने स्टूडेंट्स ने भाग लिया ?
एक अनुमान के मुताबिक करीब 1.5 लाख स्टूडेंट्स इस साल यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा में बैठे थे.
पिछले साल यूपी बोर्ड मदरसा परीक्षा में कुल कितने स्टूडेंट्स रजिस्टर हुए थे ?
पिछले साल यूपी बोर्ड मदरसा परीक्षा 2019 में कुल 206337 स्टूडेंट्स रजिस्टर हुए थे लेकिन इनमें से करीब 40911 स्टूडेंट्स ने परीक्षा नहीं दी थी.
यूपी बोर्ड मदरसा परीक्षा परिणाम 2020 कहां देखा जा सकता है ?
यूपी बोर्ड मदरसा परीक्षा परिणाम इन वेबसाइट्स पर चेक किया जा सकता है - madarsaboard.upsdc.gov.in, upmsp.org.
यूपी बोर्ड मदरसा रिजल्ट 2020 पर क्या-क्या डिटेल्स दिए होंगे ?
यूपी बोर्ड मदरसा रिजल्ट 2020 पर ये डिटेल्स दिेए होंगे -
ब्रांच का नाम
रोल नंबर
स्टूडेंट का नाम
स्टूडेंट की मां का नाम
स्टूडेंट के पिता का नाम
विषयों के नाम
विषय के अनुसार प्राप्त अंक
कुल अंक
रिजल्ट स्टेट्स (पास या फेल)
यूपी बोर्ड मदरसा रिजल्ट 2019 में कितने स्टूडेंट्स पास और फेल हुए थे ?
पिछले साल यूपी बोर्ड मदरसा रिजल्ट का कुल पास प्रतिशत 78.10 गया था. इसमें भी कुल 129191 स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि 36235 परीक्षा पास नहीं कर पाए थे.
क्या यूपी बोर्ड मदरसा परीक्षाओं की सभी ब्रांचेस का रिजल्ट अलग-अलग तारीखों पर डिक्लेयर किया जाएगा ?
नहीं, यूपी बोर्ड मदरसा परीक्षाओं की सभी ब्रांचेस का रिजल्ट एक साथ एक ही तारीख पर डिक्लेयर होगा.
अगर मेरे रिजल्ट में कोई डिटेल गलत लिखा हो तो मैं क्या करूं ?
ऐसी स्थिति में आपको अपने मदरसे या फिर बोर्ड से संपर्क करना होगा. वहीं से आपके रिजल्ट में हुयी गलती को सुधारा जा सकता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI