UP NEET 2020: यूपी नीट काउंसलिंग का पहले राउंड का रिजल्ट घोषित, upneet.gov.in पर करें चेक
Directorate General Of Medical Education And Training Uttar Pradesh ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग का पहले राउंड का रिजल्ट घोषित कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट पर करें चेक.
![UP NEET 2020: यूपी नीट काउंसलिंग का पहले राउंड का रिजल्ट घोषित, upneet.gov.in पर करें चेक UP NEET 2020 UG Counselling First Merit List Released Check Online UP NEET 2020: यूपी नीट काउंसलिंग का पहले राउंड का रिजल्ट घोषित, upneet.gov.in पर करें चेक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/01121912/JEE_1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP NEET UG First Round Of Counselling Result 2020 Declared: उत्तर प्रदेश नीट काउंसलिंग 2020 का पहले राउंड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. यूजी कोर्स के लिए घोषित हुआ यह रिजल्ट डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग उत्तर प्रदेश ने जारी किया है, जिसके तहत पहली मेरिट लिस्ट रिलीज हुई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपी नीट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हो, वे ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – upneet.gov.in. इस मेरिट लिस्ट में उन स्टूडेंट्स के नाम हैं जिन्हें वह कॉलेज एलॉट कर दिया गया है जिसके लिए उन्होंने अप्लाई किया था.
ऑफीशियल वेबसाइट पर दिए शेड्यूल के अनुसार एमबीबीएस और बीडीएस प्रोग्राम्स के लिए एलॉटमेंट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर 11 या 12 नवंबर 2020 को उपलब्ध होगी. वे कैंडिडेट्स जिन्हें सीट एलॉट कर दी गई हैं, वे 12 नवंबर से वेबसाइट पर जाकर सीट एलॉटमेंट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए लिंक उन्हें वहां मिल जाएगा. यह भी ध्यान रखें कि जिन्हें सीट्स मिल गई हैं वे 12 से 18 नवंबर 2020 के मध्य एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट
- यूपी नीट काउसलिंग 2020 के पहले राउंड की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upneet.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो Merit List Link. मिलने पर इस पर क्लिक कर दें.
- इतना करते ही एक नया पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2020 डाउनलोड कर लें.
- चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- इस लिस्ट में बहुत से डिटेल्स होंगे जैसे कैंडिडेट का नाम, रोल नंबर, पिता का नाम, यूपी कैटेगरी, सब कैटेगरी, नीट के अंक, नीट की रैंक आदि.
- रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 16 हजार स्टूडेंट्स का सेलेक्शन यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2020 के पहले राउंड में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस के लिए हुआ है. संख्या में बदलाव संभव है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)