यूपी नीट पीजी राउंड-3 की काउंसलिंग शुरू, यहां से कर सकेंगे चाॅइस फिलिंग, याद रखें ये डेट्स
यूपी नीट पीजी राउंड 3 काउंसलिंग की प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार यूपी नीट की आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (DMET) ने यूपी नीट पीजी राउंड 3 काउंसलिंग की प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपी नीट की आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
यूपी नीट पीजी 2024 राउंड 3 काउंसलिंग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 रात 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है.
यह भी पढ़ें: IAS बनने का असली इम्तिहान, UPSC से आगे और LBSNAA की अनकही दास्तान
10 जनवरी है आवेदन की अंतिम तिथि
चाॅइस फिलिंग प्रक्रिया 8 जनवरी 2025 से शुरू होगी और यूपी नीट पीजी 2024 सीट आवंटन परिणाम 13 जनवरी 2025 को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार 15 जनवरी 2025 से अपनी सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे. चयनित उम्मीदवारों को अपना एडमिशन सुनिश्चित करने के लिए 18 जनवरी 2025 तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. आवेदन प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों को 3,000 रुपये की नॉन-रिफंडेबल एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी.
इस प्रक्रिया के जरिए करें आवेदन
राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए, सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद, होम पेज पर दिए गए 'UP NEET PG Counselling 2024 Registration Round 3' लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद, कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के बाद, उम्मीदवार को कोर्स, रोल नंबर और जन्मतिथि जैसी जानकारी भरकर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा. इसके बाद, कैंडिडेट को आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे. फिर, एप्लीकेशन फॉर्म की फीस जमा कर उसे सबमिट करना होगा. अंत में, उम्मीदवार को एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा.
इन जरूरी दस्तावेजों को रखें आवेदन के समय साथ
यूपी नीट पीजी 2024 काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी. इनमें अलॉटमेंट लेटर की कॉपी, नीट पीजी एडमिट कार्ड, नीट पीजी या नीट एमडीएस स्कोरकार्ड, कक्षा बारहवीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, सभी एमबीबीएस परीक्षा की मार्कशीट, एमबीबीएस डिग्री सर्टिफिकेट, इंटर्नशिप पूरी करने का सर्टिफिकेट और स्टेट मेडिकल काउंसिल / MCI / DCI का परमानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट शामिल हैं. उम्मीदवारों को इन दस्तावेजों के साथ अपनी काउंसलिंग प्रक्रिया को पूरा करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.
याद रखें इम्पोर्टेन्ट डेट्स
- आवेदन की अंतिम तिथि: 10 जनवरी 2025
- चाॅइस फिलिंग प्रक्रिया: 08 जनवरी 2025 से शुरू
- सीट आवंटन परिणाम: 13 जनवरी 2025
- सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड: 15 जनवरी से शुरू
- आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करने की डेट: 18 जनवरी 2025 तक
यह भी पढ़ें: आप भी अमेरिकन आर्मी को कर सकते हैं जॉइन, जानिए कैसे पा सकेंगे US ARMY में नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI