UP PSC PCS Pre Exam 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस, एसीएफ और आरएफओ प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब इच्छुक अभ्यर्थी यूपी पीसीएस प्री परीक्षा 2020 के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन 4 जून तक जमा कर सकते हैं. परन्तु अभ्यर्थ इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वे आवेदन शुल्क 2 जून तक अवश्य जमा कर दें.


लॉकडाउन के कारण तिथियों के बढाए जाने की उम्मीदवारों की बार-बार मांग को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 15 मई को एक ऑफिशियल नोटिस जारी कर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की घोषणा की.


यूपीपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कोविड- 19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन की स्थिति के दृष्टिगत उम्मीदवारों की सुविधा के लिए सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा -2020 तथा सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) / क्षेत्रीय वन अधिकारी (आर.एफ.ओ) सेवा परीक्षा 2020 के लिए पूर्व निर्धारित आवेदन की तिथियों में परिवर्तन करते हुए निम्नवत तिथियां निर्धारित की गई है.    


महत्वपूर्ण तिथियां




  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया की शुरुआत: 21 अप्रैल 2020

  • ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क बैंक जमा करने की अंतिम तिथि2 जून 2020 (पूर्व तिथि – 18 मई 2020)

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि4 जून 2020 ( पूर्व निर्धारित तिथि- 21 मई 2020)

  • प्रस्तावित परीक्षा तिथि21 जून 2020


रिक्तियों की कुल संख्या विज्ञापन के अनुसार सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) में वैकेंसी की संख्या 200 है. ACF/RFO के पदों की संख्या बाद में घोषित की जायेगी.


आयु सीमा: आवेदक के आयु की गणना 1 जुलाई 2020 से की जाएगी. सामान्य अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.  


आवेदन शुल्क :




  • अनारक्षित वर्ग ईडब्ल्यूएस के लिए - 125 रुपये

  • एससी एसटी वर्ग के लिए - 65 रुपये

  • दिव्यांग वर्ग - 25 रुपये

  • एक्स सर्विसमैन- 65 रुपये


चयन प्रक्रिया:  अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.


आवेदन कैसे करें?


आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाना है इसके लिए यूपीपीएससी की आधिकारिक साईट पर जाकर कर सकते हैं.


यूपी पीसीएस प्री परीक्षा और एसीएफ आरएफओ प्री परीक्षा के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें


ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें


ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI