UPPCS Main Exam 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य/विशेष चयन) मुख्य परीक्षा 2019 (पीसीएस मुख्य परीक्षा 2019) के लिए ऑनलाइन भरे गए आवेदन फॉर्म की हार्ड कापी समस्त संलग्नकों सहित आयोग में पंजीकृत डाक से या व्यक्तिगत जमा करने की तिथि 19 अप्रैल 2020 तक बढ़ी दी है. जो कि मुख्य परीक्षा के प्रारंभ होने की एक दिन पूर्व तक है. इसके पहले यह आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 26 मार्च 2020 को शाम 5.00 बजे तक सुनिश्चित की गयी थी.


इससे संबंधित नोटिस आयोग द्वारा 25 मार्च 2020 को जारी किया गया था. नोटिस के अनुसार कोविड– 19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन स्थिति के दृष्टिगत यह तिथि बढ़ाई गई है.


चयन प्रक्रिया:  सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न विभागों के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के पदों पर चयन किया जाता है. इनके चयन के लिए तीन स्तरों पर परीक्षाओं को आयोजित किया जाता है. प्रथम स्तर पर प्रारंभिक परीक्षा, दूसरे स्तर पर मुख्य परीक्षा और तीसरे स्तर पर साक्षात्कार परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है.


इसी अनुक्रम में यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा 2019 का आयोजन किया जाना है. जिसके लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2020 निरधारित है. यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2019 में उन्हीं उम्मीदवारों को शामिल किया जायेगा जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास की है और मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निर्धारित तिथि  तक आयोग में जमा कर देंगें.


सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य/विशेष चयन) मुख्य परीक्षा 2019 को 20 अप्रैल 2020 से आयोजित किया जाना सुनिश्चित है.


ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI