PCS Mains Exam Postponed: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस मेंस 2021 की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. ये फैसला तेजी से पैर पसार रहे कोविड-19 ​(Covid-19) ​की वजह से लिया गया है. 28 से 31 जनवरी के बीच आयोजित होने वाली परीक्षा का आयोजन अब 23 से 27 मार्च के बीच किया जाएगा. ये जानकारी यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने दी है.

प्रारंभिक परीक्षा में 7688 अभ्यर्थी हुए थे सफल
दरअसल, उत्तर प्रदेश ​(Uttar Pradesh) ​में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए इस परीक्षा को टाल दिया गया है. वहीं, परीक्षा में सम्मलित होने वाले तमाम उम्मीदवार कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. उम्मीदवारों ने आयोग में ज्ञापन दिया था और साथ में अपने कोविड पॉजिटिव होने की रिपोर्ट भी सौंपी थी. जिसके बाद आयोग ने परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है. पीसीएस-2021 की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों में से 7688 अभ्यर्थी सफल हुए थे. जिन्हें मुख्य परीक्षा के लिए शामिल होना था. लेकिन कई अभ्यर्थी कोरोना पॉजिटिव हो जाने की वजह से 28 जनवरी से प्रस्तावित परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते थे.


NIN Jobs 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन में निकली कई पदों पर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन



बुखार, खांसी, जुकाम से पीड़ित हैं अभ्यर्थी
पीसीएस के 678 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से प्रस्तावित थी. उम्मीदवरों की मांग थी कि परीक्षा को कुछ दिनों के लिए टाल दिया जाए. क्योंकि कोविड पॉजिटिव होने से वे बुखार, खांसी, जुकाम से पीड़ित हैं और परीक्षा से संबंधित उनकी तैयारी प्रभावित हो रही है. वहीं प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय ने भी आयोग के अध्यक्ष से मांग की थी परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए.


IAS Success Story: बिना कोचिंग लिए पास की सिविल सर्विस परीक्षा, सर्जना ने ऐसे की थी तैयारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI