UP Police Bharti 2016: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जेल वार्डर (महिला/पुरुष), घुड़सवार पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा 2016 को सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित करवाने का फैसला लिया है. इस लिखित परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश जेल पुलिस, घुड़सवार पुलिस व अग्निशमन विभाग में सिपाही (फायरमैन) के समकक्ष 5085 पदों पर योग्यतम उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है.


यूपी जेल वार्डर घुड़सवार पुलिस अग्निशमन सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसे सितंबर माह में आयोजित किया जाना है. हालांकि इसकी तिथि निर्धारित नहीं की गई है. परीक्षा तिथि के बारे में बाद में सूचना निर्गत की जायेगी.


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के सचिव ने बताया कि इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 20 दिसंबर 2016 में जारी किया गया था. इसमें उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में जेल वार्डर (पुरुष) के 3012 पदों और जेल वार्डर (महिला) के 626 पदों, अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 2065 पदों तथा आरक्षी घुड़सवार पुलिस के 102 पदों पर सीधी भर्ती के लिए बोर्ड को अधियाचन प्राप्त हुआ है. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये थे.


बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि इन पदों पर भर्ती से संबंधित परीक्षा की तिथि एवं समय के बारे में अभ्यर्थियों को शीघ्र ही सूचित किया जाएगा. अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे इस संदर्भ में नियमित रूप से बोर्ड की वेबसाइट भी देखते रहे.


चयन प्रक्रिया


इसी भर्ती की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इसी लिखित परीक्षा के लिए प्रस्तावित तिथि की घोषणा बोर्ड द्वारा 1 जून को नोटिस जारी करते हुए की गयी है.


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्सटेबल पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा और मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन होता है.  इस पाठ्यक्रम के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा कुल 300 अंकों की होती है जिसमें सामान्य ज्ञान एवं सामयिक विषय, तार्किक क्षमता और आंकिक क्षमता से सम्बन्धित प्रश्न होते हैं.


मुख्य लिखित परीक्षा भी 300 अंकों की होती है, जिसमें सामान्य जानकारी, मानसिक क्षमता, तर्कशक्ति और बोधगम्यता से सम्बन्धित प्रश्न होते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI