UP Police Constable Admit Card Out: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक की भी मदद ले सकते हैं.


UP Police Constable Admit Card: कब होगी परीक्षा


परीक्षा पूरे राज्य में 67 परीक्षा केंद्रों पर 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त, 2024 को आयोजित की जाएगी. प्रत्येक परीक्षा से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. एग्जाम का आयोजन दो पालियों में कराया जाएगा. पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी कठिनाई के मामले में उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबरों 8867786192/9773790762 पर कॉल कर सकते हैं.


UP Police Constable Admit Card: एडमिट कार्ड पर मिलेगी ये जानकारी


उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पर परीक्षा की डेट और समय, रिपोर्टिंग समय और परीक्षा केंद्र का विवरण होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश पाने के लिए एक फोटो पहचान पत्र के साथ एडमिट कार्ड लाना जरूरी है. एडमिट कार्ड जारी करने से पहले बोर्ड ने एग्जाम सिटी स्लिप और जरूरी दिशा निर्देश जारी किए थे. ज्यादा डिटेल्स के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.  


UP Police Constable Admit Card: किस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी होमपेज पर दिए गए कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को खोलें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार मांगी गई लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • स्टेप 4: फिर अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • स्टेप 5: अब अभ्यर्थी इसे डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.


UP Police Constable Admit Card: डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


यह भी पढ़ें- ​इस राज्य में निकली 450 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 69 हजार से ज्यादा मिलेगा वेतन, फटाफट करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI