जरूरी खबर! यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के डीवी और पीएसटी राउंड के शेड्यूल में हुआ ये बड़ा बदलाव
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के डीवी और पीएसटी राउंड के शेड्यूल में बड़ा बदलाव हुआ है. जिसे लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी नोटिस जारी किया है.
UP Police Constable DV & PST: जो उम्मीदवार यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में सफल हुए थे, उनके लिए जरूरी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन (DV) और शारीरिक परीक्षण (PST) राउंड के शेड्यूल में बदलाव का अहम नोटिस जारी किया है. ये बदलाव केवल एक परीक्षा केंद्र, रिजर्व पुलिस लाइन्स, प्रयागराज के लिए ही किया गया है.
जिसके अनुसार पहले 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन्स, प्रयागराज में आयोजित होने वाले डीवी और पीएसटी राउंड की डेट में बदलाव हुआ है. अब नए शेड्यूल के अनुसार इस परीक्षा को 5, 6 और 7 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा.
इस दिन आएंगे संशोधित प्रवेश पत्र
बोर्ड की ओर से कहा गया है कि ये बदलाव कुछ अपरिहार्य कारणों की वजह से किया गया है. बदलाव की वजह से उम्मीदवारों के लिए संशोधित प्रवेश पत्र 5 जनवरी 2025 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. उम्मीदवारों नए प्रवेश पत्र के साथ सभी आवश्यक शैक्षिक दस्तावेज और उनकी फोटो कॉपी लेकर परीक्षा स्थल पर पहुंचें.
यह भी पढ़ें-
इतने कैंडिडेट्स हुए सेलेक्ट
ये है एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका
- स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर "कॉन्स्टेबल डीवी/पीएसटी एडमिट कार्ड 2024" लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार एडमिट कार्ड को ध्यान से चेक करें और डाउनलोड करें.
- स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें-
बांग्लादेश के आर्मी चीफ वाकर-उज-जमान ने यहां से की है पढ़ाई, जानें कैसे हुए सेना में भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI