UP Police Constable Exam Admit Card 2024 Released: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने 30 अगस्त को होने वाली यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अप्लाई किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – uppbpb.gov.in. इसके साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया गया है.


इन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत


यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को डिटेल के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. इन्हें डालने के बाद ही एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. ये भी जान लें कि अभी 31 अगस्त की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है. ये भी आज ही दोपहर 12 बजे तक रिलीज हो सकता है.


बेहतर होगा ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. हालांकि वेबसाइट पर दी जानकारी के हिसाब से एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी होने हैं. इस लिहाज से 31 अगस्त का एडमिट कार्ड आज से कल तक कभी भी रिलीज किया जा सकता है.


इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • यूपी पुलिस कॉनस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppbpb.gov.in. पर.

  • यहां होमपेज पर आपको यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 30 अगस्त परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे यानी डेट ऑफ बर्थ और रजिस्ट्रेशन नंबर.

  • इन्हें डालें और सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.

  • एग्जाम वाले दिन इसे अपने साथ लेकर जाएं, साथ ही एक वैलिड आईडी प्रूफ भी ले जाएं. इसके बिना आपको केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

  • एडमिट कार्ड पर दिए निर्देश भी ध्यान से पढ़ लें और परीक्षा वाले दिन इनका पालन करें.


लाखों कैंडिडेट्स ने छोड़ी परीक्षा


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार की यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है. पहले दो दिन करीब 30 फीसदा और संख्या के लिहाब से लगभग 6 लाख कैंडिडे्टस ने परीक्षा छोड़ी. वहीं तीसरे दिन लगभग 2.82 लाख कैंडिडेट्स ने एग्जाम नहीं दिया. बड़ी संख्या में कैंडिडे्टस एग्जाम मिस कर रहे हैं.


इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड.


 यह भी पढ़ें: SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का नोटिस आज होगा जारी, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI