UP Police Constable Exam 2024 From Today: यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड आज यानी 23 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन करेगा. केंद्र पर हजारों कैंडिडेट्स की भीड़ जुट चुकी है और चेकिंग का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. पहली शिफ्ट यानी सुबह 10 बजे की शिफ्ट शुरू होने में चंद मिनट ही बाकी हैं. जिन कैंडिडेट्स की परीक्षा आज प्रस्तावित है और पहली शिफ्ट में हैं, उनका एग्जाम शुरू ही होने वाला है. वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर में 3 बजे से है इसके लिए कुछ देर में कैंडिडेट्स केंद्र की तरफ निकलेंगे.


जारी किया नंबर


इस बार परीक्षा आयोजन के पहले से लेकर बाद तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पेपर लीक जैसी घटनाओं से बचने के लिए और ऐसी अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए भी बोर्ड ने सख्त तैयारियां की हैं. बावजूद इसके अगर किसी को कहीं परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका लगे या पेपर लीक से संबंधित छोटी से छोटी सूचना भी मिले तो कैंडिडेट इसे पुलिस के साथ साझा कर सकता है.


नाम रहेगा गुप्त


ये भी जान लें कि अगर आप इस तरह की कोई सूचना या गतिविधि के बारे में बताते हैं तो आपकी पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी. अपनी सुरक्षा को लेकर आपको डरने की जरूरत नहीं है. कोई समस्या लगने पर या कुछ पता चलने पर आप यहां सूचना दे सकते हैं. इसके लिए फोन नंबर है – 9454457951. ये वॉट्सअप नंबर है, जिसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इसी के साथ ईमल एड्रेस है – satarkata.policeboard@gmail.com.


इन माध्यमों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल


पेपर से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना आप इस नंबर पर भी दे सकते हैं – 0522 – 2235758. ये यूपीपीआरपीबी का ऑफिशियल फोन नंबर है. इस पर बात की जा सकती है.


इसके साथ ही आप अपनी शिकायत इस ईमेल एड्रेस पर भी भेज सकते हैं – upprpb@gmail.com. इसके अलावा एक ऑनलाइन ग्रीवांस पोर्टल है जिस पर जाकर भी कैंडिडेट अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए uppbpb.gov.in पर ही जाना होगा.


इसके अलावा एक नंबर और भी है जिस पर वॉट्सअप किया जा सकता है. हालांकि ये नंबर खास यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का नहीं है पर ये उत्तर प्रदेश पुलिस क ऑफिशियल वॉट्सअप नंबर है – 9454401091.


पूरी जानकारी दें


ये नंबर और ईमेल एड्रेस कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए उपलब्ध कराए गए हैं लेकिन इनका गलत इस्तेमाल न कराएं. जो भी बात कहें या जो भी साक्ष्य रखें उससे संबंधित डॉक्यूमेंट्स या कोई छोटा-बड़ा इविडेंस जरूर उपलब्ध कराएं. इससे आपकी शिकायत पर तेजी से एक्शन होगा. कुछ शिकायतों के साथ प्रमाण देना संभव न हो तो ये कोशिश जरूर करें कि अफवाह न फैलाएं न ही बोर्ड को बिना बात परेशान करने की कोशिश करें. 


यह भी पढ़ें: CISF ने 12वीं पास के लिए 1100 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, 69 हजार से ज्यादा है महीने की सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI