UP Police Constable Exam 2024 Students From Other States: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू हो चुकी है. पहले दिन की दूसरी शिफ्ट की परीक्षा भी कुछ मिनटों में शुरू हो जाएगी. इस एग्जाम में केवल उत्तर प्रदेश के कैंडिडेट्स ने ही नहीं बल्कि बाहर के राज्यों के उम्मीदवारों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. करीब 60 हजार पदों के लिए 48 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने फॉर्म भरा है. इसमें दूसरे स्टेट्स से भी उम्मीदवार हैं. जानते हैं कि किस राज्य से कितने कैंडिडेट्स ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अप्लाई किया है.


किस राज्य से कितने उम्मीदवार


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में 28 राज्यों और 8 यूटीआई के कैंडिडेट्स ने भाग लिया है. इनमें से अधिकतर यूपी के ही हैं पर काफी बाहर के राज्यों के भी कैंडिडेट हैं. डालते हैं इनकी संख्या पर एक नजर.



  • बिहार के 2,76,296 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है.

  • दिल्ली के 42,627 कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है.

  • एमपी यानी मध्य प्रदेश के 98,400 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है.

  • राजस्थान के 97,276 कैंडिडेट्स ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई किया है.

  • झारखंड के कुल 17,112 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है.

  • उत्तराखंड से 14,627 कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.

  • पंजाब से 3404 और महाराष्ट्र से 3151 कैंडिडेट्स ने एग्जाम के लिए फॉर्म भरा है.

  • पश्चिम बंगाल से कुल 5512 कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है.


यूपी के सबसे ज्यादा कैंडिडेट्स


इस भर्ती परीक्षा में सबसे ज्यादा कैंडिडेट्स उत्तर प्रदेश यानी यूपी के ही हैं. यहां से करीब 42 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. जबकि बाकी के 6 लाख या और डिटेल में बात करें तो बाकी के 6,30,481 कैंडिडेट्स दूसरे राज्यों से हैं. इसमें सबसे ऊपर बिहार का नाम आ रहा है. बिहार से करीब 2.76 लाख कैंडिडेट्स ने यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया है.


इसके बाद दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है. यहां से 98 हजार के आसपास कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है. इसके बाद तीसरे नंबर पर है राजस्थान. यहां से 97 हजार के करीब कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है.


नियमों का रखें खास ध्यान


यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन आज की पहली पारी के लिए हो चुका है और दूसरी पारी भी शुरू होने वाली है. आज के बाद चार और तारीखों पर परीक्षा आयोजित होगी. नियमों का खास ध्यान रखें वर्ना आपको परीक्षा देने से वंचित किया जा सकता है. समय से केंद्र पहुंचें और अपने साथ कोई ऐसा आइटम न ले जाएं जो प्रतिबंधित हो. रूल्स के बारे में एडमिट कार्ड पर दिए डिटेल देख लें या बोर्ड की वेबसाइट चेक कर लें. 


यह भी पढ़ें: बिना पहचान बताए यहां दें यूपी पुलिस परीक्षा में गड़बड़ी की सूचना


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI