UP Police Constable Exam 2024 Last Entry In The Exam Hall: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन आज से शुरू हो गया है.  48 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स करीब 60 हजार पदों के लिए परीक्षा देंगे. पहली शिफ्ट पूरी हो चुकी है और अब दूसरी शिफ्ट का पेपर कुछ ही समय में शुरू होने वाला है. आज के बाद भी चार दिन और परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा हॉल तक समय से पहुंचने की कोशिश हर कैंडिडेट करता है पर कई बार ऐसा हो जाता है कि किसी इमरजेंसी की वजह से वह टाइम से केंद्र नहीं पहुंच पाता.


ऐसे में क्या उसे परीक्षा देने को मिलेगी, कितनी देर होने पर एग्जाम हॉल में प्रवेश मिल जाएगा. क्या है एंट्री की लास्ट टाइमिंग? जानते हैं ऐसे ही सवालों के जवाब.


क्या कहते हैं नियम


यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड के नियमों के मुताबिक यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25 और 31 एवं 31 अगस्त के दिन किया जाएगा. हर दिन परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट होगी सुबह 10 से 12 और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 3 से 5 बजे तक की. दोनों ही शिफ्टों के लिए कैंडिडेट्स को एक घंटे पहले और बेहतर होगा कि कम से कम दो घंटे पहले केंद्र पहुंचना है.


इसके बाद नहीं मिलेगी एंट्री


चेकिंग से लेकर बाकी सारी औपचारिकताएं ठीक से पूरी हो जाएं इसलिए बेहतर रहेगा कि कम से कम दो घंटे पहले सेंटर पहुंच जाएं. ऐसा न हो पाए तो हर हाल में एक घंटे पहले केंद्र जरूर पहुंच जाएं. ये भी जान लें कि जब परीक्षा शुरू होने में आधा घंटा बचेगा, उसके बाद किसी भी कैंडिडेट को केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.


इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि 10 बजे की शिफ्ट के लिए 10.30 के बाद कक्ष में प्रवेश बंद हो जाएंगे और सेंटर का गेट बंद हो जाएगा. वहीं 3 बजे की परीक्षा के लिए 2.30 पर गेट बंद हो जाएगा और किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.


10-15 मिनट की भी नहीं है छूट


बोर्ड ने इस बाबात जारी निर्देशों में साफ कहा है कि कैंडिडेट्स को हर हाल में समय से केंद्र पहुंचना है. लेट पहुंचने वाले और एग्जाम शुरू होने के आधे घंटे के बाद गेट बंद होने पर पहुंचने वाले कैंडिडेट्स को किसी हाल में एंट्री नहीं मिलेगी. 10 – 15 मिनट की अतिरिक्त मोहलत भी नहीं दी जाएगी.


समये से निकलें


इन नियमों को देखते हुए कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि समय से घर से निकलें. रास्ते में लगने वाले समय को किसी आपात स्थिति में काउंट करते हुए (जाम वगैरह) अतिरिक्त सजगता के साथ योजना बनाएं. पब्लिक कनवेंस नहीं मिलने पर जो एक्स्ट्रा समय लग सकता है, उसका भी ध्यान रखें और रास्ते में होने वाली सभी बाधाओं को काउंट करते हुए प्लान करें और समय से केंद्र पहुंचें. जल्दी पहुंचने से कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन देरी आपको परेशानी में डाल सकती है.


यह भी पढ़ें: बिना पहचान बताए यहां ये यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में गड़बड़ी की सूचना, नोट कर लें नंबर 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI