UP Police Constable Exam 2024 Live: सीसीटीवी, सादी वर्दी में एसटीएफ और ड्रोन से पहरा, कड़ी निगरानी में हो रही है यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा
UP Police Constable Exam Live: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का तीसरा दिन आज है. आज भी दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. नियमों का खास ध्यान रखें इनमें पहले जैसी ही सख्ती रहेगी.
LIVE
Background
UP Police Constable Exam 2024 Live: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड आज से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन कर रहा है. इसके लिए तारीखें तय हुई हैं 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024. कल एग्जाम का पहला दिन है और कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच परीक्षा की तैयारी चल रही है. इस बार किसी तरह की गलती की गुंजाइश न रहे और ना ही पेपर लीक जैसी कोई समस्या आए, इसलिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है.
एडमिट कार्ड रिलीज
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की 25 तारीख की परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया गया है. बता दें कि परीक्षा के लिए चरणबद्ध तरीके से एडमिट कार्ड रिलीज हो रहे हैं. 23 और 24 अगस्त की परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं और अब 25 अगस्त के एग्जाम के लिए एडमिट रिलीज किए गए हैं. कुछ दिन पहले प्रवेश-पत्र जारी होते हैं ताकि कैंडिडे्टस को पूरा समय मिले इन्हें डाउनलोड करने का.
दो शिफ्ट में होगा पेपर
बता दें कि परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह दस से दोपहर बारह बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक की. अगर कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या हो तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं - 8867786192/9773790762.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- यूपी पुलिस कॉनस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppbpb.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होग – UP Police Constable Admit Card 2024. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे.
- डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
- अपने साथ एडमिट कार्ड का प्रिंट और वैलिड आईडी प्रूफ जरूर ले जाएं वर्ना केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
- इस बार में कोई भी जानकारी पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.
- यहां से आपको सारी जानकारियां मिल जाएंगी.
- बाद की तारीखों के एडमिट कार्ड भी कुछ समय में जारी किए जाएंगे.
UP Police Constable Exam 2024 Live: शुरू हुई तीसरे दिन की दूसरी शिफ्ट, सख्त पहरे के बीच हो रही है परीक्षा
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की आज की दूसरी शिफ्ट शुरू हो चुकी है. कहीं ड्रोन से निगरानी हो रही है तो कहीं एसटीएफ बिना वर्दी के तैनात है. सीसीटीवी भी इंस्टॉल हैं और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगी है. कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
UP Police Constable Exam 2024 Live: शुरू होने वाली है दूसरी पाली की परीक्षा, एंट्री बंद
यूपी पुलिस कॉनस्टेबल भर्ती की तीसरे दिन की दूसरी पाली की परीक्षा बस चंद मिनटों में शुरू हो जाएगी. केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया गया है और कुछ ही देर में कैंडिडे्टस को पेपर वितरित किया जाएगा.
UP Police Constable Exam 2024 Live: नोट कर लें काम की वेबसाइट
इस परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी या अपडेट पाने के लिए आपको यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - uppbpb.gov.in.
UP Police Constable Exam 2024 Live: आज के बाद होगा चार दिन का अंतराल
आज की दूसरी पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद 4 दिन का अंतराल होगा. अगले चरण की परीक्षा 30 और 31 अगस्त के दिन आयोजित की जाएगी.
UP Police Constable Exam 2024 Live: परीक्षा खत्म होने के बाद लगता है जाम
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की पालियां खत्म होने के बाद लगभग हर जिले में बस अड्डे से लेकर रेलवे स्टेशन तक कैंडिडेट्स का मजमा लग जाता है. भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि यातायात बहुत प्रभावित हो जाता है. कहीं खिड़की से कोई बस में चढ़ता दिखता है तो कहीं ट्रेन के गेट पर पुलिस को ड्यूटी लगाना पड़ती है.