UP Police Constable Exam 2024 Live: सीसीटीवी, सादी वर्दी में एसटीएफ और ड्रोन से पहरा, कड़ी निगरानी में हो रही है यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा

UP Police Constable Exam Live: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का तीसरा दिन आज है. आज भी दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. नियमों का खास ध्यान रखें इनमें पहले जैसी ही सख्ती रहेगी.

एबीपी लाइव Last Updated: 25 Aug 2024 03:19 PM
UP Police Constable Exam 2024 Live: शुरू हुई तीसरे दिन की दूसरी शिफ्ट, सख्त पहरे के बीच हो रही है परीक्षा

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की आज की दूसरी शिफ्ट शुरू हो चुकी है. कहीं ड्रोन से निगरानी हो रही है तो कहीं एसटीएफ बिना वर्दी के तैनात है. सीसीटीवी भी इंस्टॉल हैं और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगी है. कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: शुरू होने वाली है दूसरी पाली की परीक्षा, एंट्री बंद

यूपी पुलिस कॉनस्टेबल भर्ती की तीसरे दिन की दूसरी पाली की परीक्षा बस चंद मिनटों में शुरू हो जाएगी. केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया गया है और कुछ ही देर में कैंडिडे्टस को पेपर वितरित किया जाएगा. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: नोट कर लें काम की वेबसाइट

इस परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी या अपडेट पाने के लिए आपको यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - uppbpb.gov.in. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: आज के बाद होगा चार दिन का अंतराल

आज की दूसरी पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद 4 दिन का अंतराल होगा. अगले चरण की परीक्षा 30 और 31 अगस्त के दिन आयोजित की जाएगी. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: परीक्षा खत्म होने के बाद लगता है जाम

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की पालियां खत्म होने के बाद लगभग हर जिले में बस अड्डे से लेकर रेलवे स्टेशन तक कैंडिडेट्स का मजमा लग जाता है. भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि यातायात बहुत प्रभावित हो जाता है. कहीं खिड़की से कोई बस में चढ़ता दिखता है तो कहीं ट्रेन के गेट पर पुलिस को ड्यूटी लगाना पड़ती है. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: पकड़े गए कई संदिग्ध

यूपी पुलिस कॉनस्टेबल भर्ती परीक्षा में बीते दिनों कई संदिग्ध उम्मीदवारों को गिरफ्तार किया गया है. मीडिया की अलग-अलग रिपोर्ट्स के हिसाब से अभी तक कुल 130 संदिग्धों की पहचान हुई है. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: इतने लाख ने छोड़ा एग्जाम!

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आज तीसरा दिन है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते दो दिनों में ही 30 फीसदी ने परीक्षा छोड़ी है. संख्या के लिहाज से बात करें तो अब तक करीब 6 लाख कैंडिडेट एग्जाम छोड़ चुके हैं. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: तीसरे दिन दिखी ज्यादा सख्ती

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन और सख्ती दिखी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई सेंटरों पर महिला कैंडिडेट्स को ज्यूलरी उतारने के लिए बोला गया, हेयर पिन निकालकर बाल खुलवाए गए और जूते-चप्पल सैंडल भी उतरवाए गए. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: इतनी मिलती है सैलरी

यूपी पुलिस कॉनस्टेबल भर्ती परीक्षा में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को महीने के 26 हजार से लेकर 69 हजार रुपये (अधिकतम) तक सैलरी मिलती है. ये भी एक वजह है जो इतनी बड़ी संख्या में इन पदों के लिए आवेदन आए हैं. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: हर चरण में होगी छंटनी

लिखित परीक्षा के बाद ही कैंडिडेट्स की सबसे बड़ी छंटनी हो जाएगी. इसके बाद पीईटी और पीएसटी टेस्ट पास कर पाने में अक्षम कैंडिडेट्स को इस रेस से बाहर होना होगा. यहां पास होने वाले आगे के टेस्ट देंगे. इस प्रकार 60 हजार पदों की इस दौड़ में शामिल 45 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स हर स्टेप के बाद कम होते चले जाएंगे. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: चुने गए कैंडिडेट देंगे आगे की परीक्षा

लिखित परीक्षा में सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को आगे की परीक्षा यानी पीईटी और पीएसटी टेस्ट देना होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा. सभी चरण पास करने वाले का चयन ही अंतिम होगा. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: फाइनल आंसर-की और रिजल्ट

प्रोविजनल आंसर-की पर मिली आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज की जाएगी. इसके बाद या साथ ही नतीजे भी जारी किए जा सकते हैं. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: अगले चरण में आएगी आंसर-की

लिखित परीक्षा आयोजित होने के बाद अगले चरण में आंसर-की रिलीज की जाएगी. ये प्रोविजनल आंसर-की होगी जिस पर कैंडिडेट्स आपत्ति कर सकेंगे. अपडेट्स के लिए वेबसाइट देखते रहें. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: एडमिट कार्ड पर दिए निर्देश ठीक से पढ़ लें

यूपी पुलिस कॉनस्टेबल भर्ती परीक्षा के अगले चरण के एडमिट कार्ड जल्द ही रिलीज होंगे. डाउनलोड करने के बाद इन पर दिए निर्देश ठीक से पढ़ लें, उसके बाद ही एग्जाम देने जाएं. इससे आपको केंद्र में परेशानी नहीं होगी. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: तीसरे दिन की पहली पाली शुरू, अब चार दिन होगा अगला चरण

यूपी पुलिस कॉनस्टेबल भर्ती परीक्षा की तीसरे दिन की पहली पाली का एग्जाम शुरू हो गया है. आज दूसरी शिफ्ट के बाद चार दिन का गैप होगा. दूसरे चरण में पहले दिन परीक्षा 30 अगस्त को आयोजित की जाएगी. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: कुछ ही देर में शुरू होगी पहली शिफ्ट, प्रवेश बंद

यूपी पुलिस कॉनस्टेबल भर्ती परीक्षा की तीसरे दिन की पहली शिफ्ट बस कुछ मिनटों में शुरू होने वाली है. एंट्री बंद कर दी गई है. अब कैंडिडेट परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं कर सकते. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: रिलीज होने के बाद ऐसे करें डाउनलोड

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें -



  • यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं. 

  • यहां होमपेज पर आपको एक लिंक दिखेगा जिस पर लिखा होगा UP Police Admit Card 2024 (ऐसा लिंक एक्टिव होने के बाद होगा). 

  • इस लिंक पर क्लिक करें. अब जो पेज खुले इस पर अपने डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर, डीओबी वगैरह डालें. 

  • अब सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: एडमिट कार्ड होने हैं जारी

यूपी पुलिस कॉनस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के अगले चरण यानी 30 और 31 अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड अभी रिलीज नहीं हुए हैं. जल्द ही प्रवेश-पत्र जारी किया जाएगा. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए समय-समय पर यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट देखते रहें. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: इसके बाद होगा फिजिकल फिटनेस टेस्ट

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का अभी पहला चरण यानी रिटेन एग्जाम चल रहा है. इसके बाद चुने गए कैंडिडेट्स को फिजिकल फिटनेस टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट देना होगा. इसकी जानकारी पहले चरण के नतीजे आने के बाद दी जाएगी. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: पहली शिफ्ट के लिए शुरू होने वाली है केंद्र में एंट्री

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन की पहली शिफ्ट में एंट्री शुरू होने वाली है. एग्जाम सुबह 10 बजे से आयोजित होगा और 8 बजे से चेकिंग और प्रवेश का काम शुरू हो जाएगा. जिनका आधार डिटेल एप्लीकेशन में नहीं दिया है, उन्हें खासतौर पर पहले ही केंद्र पर वैरीफिकेशन के लिए उपस्थित होना है. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का तीसरा दिन आज, सेंटरों के आसपास जुटने लगी भीड़

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आज तीसरा दिन है. पहली शिफ्ट दस बजे से शुरू होगी. दूर-दराज के कैंडिडेट्स साथ ही एक दिन पहले परीक्षा केंद्र सिटी पहुंचने वाले कैंडिडेट्स की भीड़ सेंटर के बाहर जुटने लगी है. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: 4 चरणों की प्रक्रिया में भर्ती होगी पूरी

पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी. सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, जिसमें पास होने वाले उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के दूसरे चरण में शामिल होंगे. PET में सफल होने के बाद, उम्मीदवारों को दस्तावेज़ों की जांच के लिए बुलाया जाएगा. इन तीनों चरणों में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को कांस्टेबल पद पर नियुक्त किया जाएगा. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: पांच चरणों में पुलिस भर्ती परीक्षा

पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दो दिन की परीक्षाएं सफलतापूर्वक खत्म हो गई हैं. अब अगली परीक्षाएं 25, 30, और 31 अगस्त को होंगी. हर दिन परीक्षा दो शिफ्ट में हो रही है—पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक. 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर कुल 60,244 पदों के लिए ये लिखित परीक्षा होनी है. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: दूसरे दिन 3 लाख से ज्यादा गैरहाजिर

जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल 9,63,676 उम्मीदवारों में से सिर्फ 6,57,443 उम्मीदवार ही दूसरे दिन की परीक्षा में शामिल हुए. वहीं, करीब 3 लाख से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा से अनुपस्थित रहे. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: यूपी पुलिस परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. एग्जाम सेंटर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे, जिससे परीक्षा बिना किसी रुकावट के पूरी हो सकी. सभी परीक्षार्थियों ने नियमों का पालन करते हुए परीक्षा दी. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: कल भी होगी दो शिप्ट में परीक्षा

25 अगस्त को परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: परीक्षा का पैटर्न यहां देखें

यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा ऑफ़लाइन पेन और पेपर से होती है. इसमें 300 अंकों के लिए 150 सवाल पूछे जाते हैं, जो सभी ऑब्जेक्टिव होते हैं. गलत जवाब पर 0.5 अंक काटे जाते हैं. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: कुछ सवालों ने किया परेशान

पहली शिफ्ट में जीके और गणित के कुछ सवालों ने उम्मीदवारों को कठिनाई में डाल दिया. जीके के सवाल सामान्य थे, लेकिन बांग्लादेश और जर्मनी की राजधानी, आपातकाल, और दिल्ली के सुल्तान जैसे सवाल थोड़े मुश्किल थे. रीजनिंग के सवाल आसान थे, और हिंदी भी सामान्य स्तर की थी. इस शिफ्ट में कर्रेंट अफेयर्स से जुड़े कई सवाल पूछे गए. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: आज की परीक्षा में पूछे गए थे ये सवाल

24 अगस्त की दूसरी शिफ्ट की परीक्षा में सवाल आसान थे. जीके और रीजनिंग के सवालों में उम्मीदवारों को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. इस शिफ्ट में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री, आजादी का साल, और चाय उत्पादन में सबसे आगे कौन सा राज्य है, जैसे साधारण सवाल पूछे गए. मैथ और हिंदी भी सामान्य स्तर की थी, जिससे अधिकतर उम्मीदवारों को अच्छा महसूस हुआ. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: एडमिट कार्ड पर ध्यान दें

एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख और समय, रिपोर्टिंग समय, और परीक्षा केंद्र का विवरण मिलेगा. परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड और एक फोटो आईडी लानी होगी.  25 अगस्त की परीक्षा के बाद, UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अगली परीक्षाएं 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएंगी. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

25 अगस्त की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, निम्नलिखित विवरण जरूर चेक करें:



  • परीक्षा केंद्र का नाम और पता

  • परीक्षा का समय और तिथि

  • रोल नंबर और आवेदन संख्या

UP Police Constable Exam 2024 Live: दूसरी शिफ्ट की परीक्षा भी शुरू, 5 बजे खत्म होगी ये पाली

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की दूसरी शिफ्ट भी शुरू हो गई है. 5 बजे एग्जाम खत्म होगा. कल फिर दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा. इसके बाद 30 और 31 को होगा एग्जाम. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: दूसरी पाली के लिए बंद हुई एंट्री, 15 मिनट में शुरू होगा एग्जाम

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के दूसरे दिन दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने वाली है. इसके लिए एंट्री बंद कर दी गई है. अब कोई कैंडिडेट आज की परीक्षा के लिए कक्ष में प्रवेश नहीं कर सकता. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: कल के बाद परीक्षा में चार दिन का गैप

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन कल भी किया जाएगा. इसके बाद चार दिन का गैप होगा और एग्जाम 30 और 31 अगस्त के दिन आयोजित किया जाएगा. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: कैसा रहा इस बार का पेपर

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का कल का पेपर कैंडिडेट्स को सरल लगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब अलग-अलग जगहों के कैंडिडेट्स से पेपर की कठिनाई के संबंध में सवाल पूछा गया तो अधिकतर का जवाब था कि पेपर पिछली बार की तुलना में आसान था. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: दूसरी शिफ्ट के लिए शुरू हुए प्रवेश, 3 बजे से होगा एग्जाम

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए दूसरी शिफ्ट 3 बजे शुरू होगी. इसके लिए केंद्र में एंट्री शुरू हो चुकी है. हर हाल में समय से कक्ष में प्रवेश ले लें. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: पिछली बार चार शिफ्ट में हुई थी परीक्षा

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन जब फरवरी में किया गया था तो एग्जाम दो दिन में चार शिफ्ट में लिया गया था. इस बार एक दिन में दो शिफ्ट में एग्जाम आयोजित किया जा रहा है. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: खत्म हुई पहली शिफ्ट, दूसरी शिफ्ट तीन बजे से

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की दूसरे दिन की पहली शिफ्ट खत्म हो गई है. अब 3 बजे से दूसरी शिफ्ट आयोजित होगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि समय से केंद्र पहुंचें वर्ना परीक्षा छूट सकती है. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: दूसरे दिन की दूसरी शिफ्ट कुछ देर में

यूपी पुलिस भर्ती की दूसरे दिन की पहली शिफ्ट खत्म होने वाली है. दूसरी शिफ्ट अब से कुछ घंटों बाद 3 बजे शुरु होगी. इसके लिए कम से कम 1 घंटे पहले केंद्र पहुंच जाएं. अगर आधार आवेदन के समय नहीं लगाया है तो कम से कम दो से ढ़ाई घंटे पहले सेंटर जाएं. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: इतने केंद्रों पर हो रही है परीक्षा

यूपी के 67 जिलों में 1174 जिलों में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन किया जा रहा. लगभग 60 हजार पदों के लिए करीब 48 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: गड़बड़ी करने वालों की धरपकड़ जारी है

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में जरा भी गड़बड़ी करने वालों की धरपकड़ जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक अलग-अलग जगहों से किसी न किसी संदिग्ध गतिविधि में शामिल करीब 61 लोगों को पकड़ा गया है. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: दूसरे दिन की पहली शिफ्ट शुरू, मिलेंगे अतिरिक्त पांच मिनट

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के दूसरी दिन की पहली शिफ्ट शुरू हो चुकी है. ये 12 बजे खत्म होगी, नियमों के मुताबिक कैंडिडे्टस को 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. दूसरी शिफ्ट दोपहर में 3 बजे शुरू होगी. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: कहीं निकलवायी राखी तो कहीं खुलवाए बाल

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आए कैंडिडेट्स की चेकिंग में सख्ती बरती जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एग्जाम से पहले चेकिंग के दौरान कई जगहों पर कैंडिडेट्स के राखी, कलावा खुलाए गए तो कई जगहों पर महिलाओं से बालों की पिन हटाकर जूड़ा खोलने को कहा गया. जूते-चप्पल उतरवाए गए और पायल तक हटवा दी गई. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: कल के बाद होगा चार दिन का ब्रेक

यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा आज भी दो शिफ्टों में आयोजित होगी और कल यानी 25 अगस्त दिन रविवार को भी एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. इसके बाद चार दिन का गैप होगा और अगले चरण में परीक्षा 30 और 31 अगस्त के दिन आयोजित की जाएगी. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: कुछ ही देर में शुरू होगा एग्जाम, बंद होने वाला है गेट

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आज की पहली शिफ्ट बस कुछ समय में शुरू हो जाएगी. जैसा कि नियम है गेट आधे घंटे पहले बंद हो जाता है तो चंद मिनटों में यानी 9.30 बजे पहली शिफ्ट के लिए प्रवेश पूरी तरह बंद हो जाएंगे. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: इतने कैंडिडेट्स ने दिया एग्जाम

यूपीपीआरपीबी ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में पहले दिन 79.11 फीसदी कैंडिडेट्स ने भाग लिया. आज कितने प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होते हैं, ये शाम तक साफ होगा. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: लेट हुए तो नहीं मिलेगी केंद्र में एंट्री

यूपी पुलिस कॉनस्टेबल परीक्षा के दूसरे दिन भी एग्जाम दो शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से और दूसरी दोपहर 3 बजे से आयोजित होगी. एग्जाम से कम से कम 1 घंटे पहले केंद्र पहुंच जाएं. आधा घंटे पहले गेट बंद हो जाएगा और किसी हाल अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: काफी कैंडिडे्टस ने स्किप की परीक्षा

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के पहले दिन काफी उम्मीदवारों ने एग्जाम नहीं दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दिन करीब 21 प्रतिशत कैंडिडेट्स अनुपस्थित रहे. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: कड़ी निगरानी के और सुरक्षा इंतजामों के बीच दूसरे दिन की परीक्षा आज

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन आज है. दो शिफ्टों में पेपर आयोजित होगा और कल जैसे ही कड़ी निगरानी और सख्ती रखी जाएगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि सारे नियमों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा दें. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: पहले दिन 4.50 लाख अभ्यर्थी हुए शामिल

उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए आरक्षी (सिपाही) भर्ती परीक्षा शुक्रवार को राज्यभर के 1,174 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गयी .  दो पालियों में आयोजित परीक्षा में पहले दिन करीब 4.50 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए. सभी अभ्यर्थी कड़ी सुरक्षा और कई चरणों की जांच के बाद परीक्षा केंद्र में दाखिल हुए.

UP Police Constable Exam 2024 Live: समाप्त हुई आज की परीक्षा

पहले दिन की पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन आज समाप्त हो गया. अब कल यानि 24 अगस्त को अगले दिन की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

UP Police Constable Exam 2024 Live: भरे जाने हैं इतने पद




पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस भर्ती अभियान के लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवार हिस्सा ले रहे हैं. 





UP Police Constable Exam 2024 Live: लीक हुई थी परीक्षा

पिछले दिनों प्रश्नपत्र लीक होने के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने 24 फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा रद्द कर दी थी.

UP Police Constable Exam 2024 Live: ये हैं हेल्पलाइन नंबर

यूपी पुलिस परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की समस्या हो तो आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं - 8867786192/9773790762. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: यहां कराएं शिकायत

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में अगर कहीं कोई गड़बड़ी दिखे तो इस व्हॉट्सअप नंबर पर शिकायत कर सकते हैं - 9454457951. साथ ही इस ईमेल एड्रेस पर मेल भेज सकते हैं - satarkata.policeboard@gmail.com

UP Police Constable Exam 2024 Live: दूसरी शिफ्ट की परीक्षा शुरू

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की पहले दिन की दूसरी शिफ्ट शुरू हो गई है. दूसरी शिफ्ट 3 बजे से 5 बजे तक की है. कैंडिडेट्स को पांच मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: ऐसी सख्ती कि लड़कियों को खोलना पड़ा जूड़ा

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में आज अलग-अलग केंद्रों पर काफी सख्ती दिखी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई सेंटर्स पर लड़कियों के जूड़े भी खुलवाए गए. बालों में नकल सामाग्री न हो, इसलिए एहतियात के तौर पर ऐसा कराया गया. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: कुछ ही देर में बंद हो जाएगी एंट्री

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए एग्जाम हॉल में लास्ट एंट्री बस बंद होने वाली है. एग्जाम 3 बजे से है और 2.30 बजे के बाद किसी को अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा. सेंटर का गेट बंद कर दिया जाएगा. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: इसके बाद होगी दूसरे चरणों की परीक्षा

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा इस नौकरी को पाने का पहला चरण है. इसके बाद भी कैंडिडेट्स को कई एग्जाम देने होंगे जैसे पीईटी, पीएमटी, मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन. सभी चरण पास करने के बाद ही सेलेक्शन अंतिम होगा. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: दूसरी शिफ्ट के लिए शुरू हुई एंट्री

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा की दूसरी शिफ्ट के लिए केंद्र में एंट्री शुरू हो चुकी है. अब से कुछ देर में 3 बजे से परीक्षा शुरू हो जाएगी. लेट होेने पर अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: गैप के साथ क्यों हो रहा है एग्जाम?

इस बार की यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन लगातर तीन दिन फिर चार दिन के गैप के बाद किया जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी है और सभी जगहों पर अवकाश रहेगा. कई जगहों पर आयोजन दो से तीन दिन तक भी चलता है. इसे देखते हुए परीक्षा 25 के बाद 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: पहले दिन की पहली शिफ्ट पूरी

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के पहले दिन पहली शिफ्ट का एग्जाम पूरा हो चुका है. अब दूसरी शिफ्ट के लिए पेपर आयोजित होगा. सेकेंड शिफ्ट 3 से 5 बजे तक की है. दो घंटे पहले कैंडिडेट्स को केंद्र पर पहुंचना है. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: इस बार ज्यादा दिन चलेंगे एग्जाम

यूपी पुलिस कॉनस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन फरवरी महीने में केवल दो दिनों के अंदर कराया गया था. जबकि इस बार 5 दिनों तक एग्जाम चलेगा. सुरक्षा की दृष्टि से ये व्यवस्था की गई है. 23, 24 और 25 अगस्त के अलावा एग्जाम 30 और 31 अगस्त के दिन परीक्षा आयोजित की जाएगी. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: केंद्रों पर दिखी सख्ती

यूपी पूलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की पहली शिफ्ट शुरू हो चुकी है और केंद्रों पर सख्ती साफ दिखाई दे रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई केंद्रों पर कैंडिडेट्स से जूते-चप्पलों के साथ ही कलावा और राखी भी उतरवा दी गई. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर

कैंडिडेट्स से ये भी अनुरोध है कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि का हिस्सा न बनें और कोई पेपर से संबंधित अफवाह फैलाए, बरगलाए या कोई लालच दे तो उससे बिलकुल दूर रहें. बल्कि इसकी शिकायत बोर्ड से करें. इस बार फेस रिकॉग्निशन, बायेमेट्रिक, फिंगरप्रिंट, सीसीटीवी जैसे न जानें कितने इंतजाम किए गए हैं. इनकी नजर हर संदिग्ध गतिविधि पर है. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: ये है केवल पहला चरण

यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल पदों पर सेलेक्शन के लिए शुरू हो चुकी लिखित परीक्षा केवल पहला चरण है. इसके बाद भी सेलेक्टेड कैंडिड्टस को कई लेवल की परीक्षाएं देनी होंगी, जैसे पीईटी और पीएमटी. इसके बाद ही चयन होगा. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: दूसरी शिफ्ट की तैयारी पूरी, समय से घर से निकलें

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा की दूसरी शिफ्ट दोपहर में 3 बजे से है. इसके लिए भी पूरी तैयारी हो गई है. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि समय से निकलें और कम से कम दो घंटे पहले केंद्र पहुंच जाएं. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: रात से ही भर गए थे रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड

परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए रात से ही कैंडिडेट्स की भीड़़ जमा हो गई थी. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हजारों की तादाद में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के कैंडिडेट्स इकट्ठा हो गए थे. कइयों ने तो स्टेशन पर ही रात गुजारी. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: 60 हजार पदों के लिए 48 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 60,244 पदों पर कैंडिडेट्स का चुनाव होगा. इसके लिए 48, 17,441 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. परीक्षा आयोजन के बाद पता चलेगा कि इसमें से कितने कैंडिड्टस एग्जाम में शामिल हुए. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: कोई समस्या हो तो यहां करें संपर्क

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन आज से शुरू हो गया है. अगर कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की समस्या हो तो वे यहां संपर्क कर सकते हैं - 8867786192/9773790762. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: शुरू हुआ पहले शिफ्ट का एग्जाम

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा की पहली शिफ्ट शुरू हो चुकी है. कड़े इंतजामों और सीसीटीवी की निगरानी में एग्जाम आयोजित कराया जा रहा है. सेंटर्स पर हेल्प डेस्क भी बनाई गई हैं. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: रफ पेपर नहीं मिलेगा, लेकिन 5 मिनट एक्स्ट्रा

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को रफ पेपर नहीं दिया जाएगा, क्योंकि बोर्ड ने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है. हालांकि, सिक्योरिटी चेकिंग और अन्य कारणों से होने वाली देरी के लिए उम्मीदवारों को 5 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा. किसी भी समस्या के लिए, आप हेल्पलाइन नंबर 8867786192 या 9773790762 पर संपर्क कर सकते हैं. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: एडमिट कार्ड से मिलेगी फ्री बस यात्रा

गाइडलाइन के अनुसार, उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड का इस्तेमाल बस टिकट के रूप में भी कर सकते हैं. यूपी रोडवेज की मुफ्त बस सेवा का लाभ उठाने के लिए, अपने प्रवेश पत्र की दो फोटोकॉपी साथ रखें और यात्रा के दौरान एक कॉपी बस कंडक्टर को दें. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: OMR शीट में गलतियां करने से बचें

यूपी कांस्टेबल परीक्षा ऑफलाइन OMR शीट पर होगी. इसमें अपने उत्तर को केवल नीले या काले बॉल प्वाइंट पेन से भरें. एक बार भरे गए उत्तर को बदलने के लिए व्हाइटर, इरेजर, या ब्लेड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, इसलिए सावधानी से उत्तर भरें.

UP Police Constable Exam 2024 Live: सेंटर पर जानें कब पहुंचना है जरूरी

यूपी कांस्टेबल परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचना जरूरी होगा. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले एंट्री बंद कर दी जाएगी, इसलिए समय पर पहुंचना बहुत जरूरी है. पहचान की पुष्टि के लिए सभी उम्मीदवारों को आधार कार्ड ले जाना होगा, जिसमें पूरी 12 अंकों की संख्या होनी चाहिए. इसके अलावा कोई और पहचान पत्र मान्य नहीं होगा. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन करते समय आधार कार्ड की जानकारी नहीं दी थी, उन्हें कोई दूसरा वैध पहचान पत्र साथ ले जाना होगा. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी

परीक्षा के दिनों में सुबह 6 बजे से ही ट्रैफिक को दूसरी जगहों पर डायवर्ट कर दिया जाएगा ताकि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो. भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भी स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की है. इसके अलावा, अगर कोई बस या टैक्सी ड्राइवर ज्यादा किराया वसूलते हुए पकड़ा गया, तो उसका परमिट क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) द्वारा रद्द किया जा सकता है. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: परीक्षा पैटर्न जानें

परीक्षा में 2 घंटे में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. सफल उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, और मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

uppbpb.gov.in पर जाएं. होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें. स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा. उसे डाउनलोड और प्रिंट कर लें.

UP Police Constable Exam 2024 Live: गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं

फरवरी में हुए पेपर लीक के बाद इस बार परीक्षा के आयोजन में काफी सख्ती बरती जा रही है. कोशिश है कि इस बार किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने पाए. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: फ्री बस सेवा का फायदा मिलेगा

कैंडिडेट्स सेंटर तक पहुंचने के लिए यूपी गवर्नमेंट की फ्री बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. अपने साथ एडमिट कार्ड की कॉपी ले जाएं, इसे दिखाने पर आपको मुफ्त बस सेवा की सुविधा मिलेगी. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: जरूर पढ़ लें निर्देश

परीक्षा के लिए निकलने से पहले कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड पर दिए निर्देशों को ठीक से पढ़ लें और इनका पालन जरूर करें. वर्ना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बेहतर होगा सारी गाइडलाइन पढ़कर ही जाएं. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में अगर किसी तरह की समस्या आए तो इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं - 8867786192 या 9773790762.

UP Police Constable Exam 2024 Live: समय से पहले पहुंच जाएं केंद्र

कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें. इस बार नियम सख्त हैं, जांच आदि की प्रक्रिया में समय लग सकता है. कम से कम दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र जरूर पहुंच जाएं. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: कई चरण में जारी होंगे एडमिट कार्ड

इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कई चरण में जारी होंगे. 23, 24 और अब 25 अगस्त के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए गए हैं. इन्हें डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करना होगा.  

UP Police Constable Exam 2024 Live: बैन आइटम की लिस्ट से हटे ये तीन नाम

इस परीक्षा में तीन चीजों को बैन्ड आईटम्स की लिस्ट से हटा दिया गया है. इसमें चश्मा, मंगलसूत्र और धार्मिक सिम्बल शामिल हैं. पहले इनके साथ परीक्षा में शामिल होने की मनाही थी. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: दो शिफ्ट में होगा एग्जाम

परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 10 से 12 की और दूसरी दोपहर में 3 से 5 की. एग्जाम 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त के दिन आयोजित होगा. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: इतने केंद्रों पर होगी परीक्षा

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्यभर के 67 केंद्रों पर किया जाएगा. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कैंडिडेट समय से पहले केंद्र पहुंचे वर्ना उन्हें परेशानी हो सकती है. 

UP Police Constable Exam 2024 Live: 25 अगस्त की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन कल यानी 23 अगस्त से किया जाएगा. 25 अगस्त को होने वाले एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड भी रिलीज कर दिए गए हैं. इन्हें कैंडिडेट बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. 

बैकग्राउंड

UP Police Constable Exam 2024 Live: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड आज से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन कर रहा है. इसके लिए तारीखें तय हुई हैं 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024. कल एग्जाम का पहला दिन है और कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच परीक्षा की तैयारी चल रही है. इस बार किसी तरह की गलती की गुंजाइश न रहे और ना ही पेपर लीक जैसी कोई समस्या आए, इसलिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है.


एडमिट कार्ड रिलीज


यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की 25 तारीख की परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया गया है. बता दें कि परीक्षा के लिए चरणबद्ध तरीके से एडमिट कार्ड रिलीज हो रहे हैं. 23 और 24 अगस्त की  परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं और अब 25 अगस्त के एग्जाम के लिए एडमिट रिलीज किए गए हैं. कुछ दिन पहले प्रवेश-पत्र जारी होते हैं ताकि कैंडिडे्टस को पूरा समय मिले इन्हें डाउनलोड करने का.


दो शिफ्ट में होगा पेपर


बता दें कि परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह दस से दोपहर बारह बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक की. अगर कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या हो तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं - 8867786192/9773790762.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • यूपी पुलिस कॉनस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppbpb.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होग – UP Police Constable Admit Card 2024. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे.

  • डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.

  • अपने साथ एडमिट कार्ड का प्रिंट और वैलिड आईडी प्रूफ जरूर ले जाएं वर्ना केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

  • इस बार में कोई भी जानकारी पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.

  • यहां से आपको सारी जानकारियां मिल जाएंगी.

  • बाद की तारीखों के एडमिट कार्ड भी कुछ समय में जारी किए जाएंगे. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.