UP Police Constable Exam 2024 To Begin Today: लाखों कैंडिडेट्स का इंतजार आखिरकार आज खत्म होगा. महीनों की प्रतीक्षा के बाद आज यानी 23 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार से यूपी पुलिस कॉनस्टेबल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. आज से लेकर 31 अगस्त तक अलग-अलग दिन दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी. शुरुआती दिनों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी रिलीज कर दिए गए हैं. आगे के एडमिट कार्ड कुछ समय में जारी होंगे. इस संबंध में कुछ जरूरी बातें नोट कर लें, जो आपके बहुत काम आएंगी.


समय का रखें खास ध्यान


परीक्षा केंद्र पर कम से कम दो घंटे पहले पहुंच जाएं. यहां कई लेवल पर चेकिंग होगी, अगर आप समय से नहीं पहुंचते हैं तो परेशानी में पड़ सकते हैं. ये उन कैंडिडेट्स के लिए और जरूरी हो जाता है जिन्होंने फॉर्म भरते समय आधार कार्ड का विवरण नहीं डाला है. ऐसे कैंडिडेट्स समय से और पहले पहुंचें और अपने साथ दूसरा वैलिड पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासवोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जरूर ले जाएं.


आधा घंटे पहले एंट्री बंद


किसी भी सूरत में परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले केंद्र में एंट्री बंद कर दी जाएगी. सारी प्रक्रिया परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले पूरी हो जाएगी. किसी भी वजह से देरी हुई तो कम से कम परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले केंद्र पहुंच जाएं वर्ना आपको किसी भी सूरत में प्रवेश नहीं मिलेगा. इसकी पूरी जिम्मेदारी कैंडिडेट की होगी.


कोई सामान साथ न ले जाएं


अपने साथ किसी प्रकार का कोई सामान जैसे पेंसिल बॉक्स, पेन ड्राइव, कैलकुलेटर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, स्मार्च वॉच, हेल्थ बैंड, कोई भी छोटा-बड़ा इलेक्ट्रॉनिक आइटम, किसी तरह की पढ़ने-लिखने का सामान, कैप, गॉगल्स, खआने का कोई सामान, गुटखा, सिगरेट, माचिस वगैरह भी अपने साथ न रखें. ये सब बैन्ड आइटम्स में से आते हैं.


क्या ले जा सकते हैं


कैंडिडेट अपने साथ केवल काला या नीला पेन ले जा सकते हैं. इसके अलावा एडमिट कार्ड की कॉपी, एक और वैलिड फोटो आईडी साथ जरूर ले जाएं. इसके अलावा इस बार के नियमों के मुताबिक पहले बैन्ड तीन आइटम इस बार परीक्षा हॉल ले जाने की छूट है. ये हैं नजर का चशमा, मंगलसूत्र और कोई धार्मिक प्रतीक चिन्ह. हालांकि इसके अलावा कोई ज्यूलरी आइटम, कोई धार्मिक नोट्स, काला वाला चशमा जैसी चीजें अपने साथ न ले जाएं.


किसी संदिग्ध गतिविधि में न शामिल हों


इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं इसलिए न किसी के बहकावे में आएं और न ही कोई गलती करें. पेपर खरीद-फरोख्त की अफवाहों से बचें और कतई किसी और को अपनी जगह पेपर देने भेजने जैसी गलती न करें. नोटिस में साफ लिखा है कि कैंडिडेट की तस्वीर का मिलाना एआई से किया जाएगा, तकनीकी इंतजाम पुख्ता हैं धरपकड़ निश्चित है इसलिए कोई ऐसा काम न करें कि आपको सजा भुगतनी पड़े. हर कमरे में सीसीटीवी लगा है, गलत करने वाले बच नहीं पाएंगे.


यह भी पढ़ें: BMC ने क्लर्क के 1800 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, सेलेक्ट हुए तो मिलेगी तगड़ी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI