UP Police Constable Provisional Answer Key 2024 Soon: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड आज यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की आंसर-की पर आपत्ति करने के लिए ऑब्जेक्शन लिंक एक्टिव करेगा. इस बाबत बोर्ड ने नोटिस जारी किया है और किस दिन किस पाली की परीक्षा का लिंक एक्टिव होगा, इस बारे में जानकारी दी है. हालांकि अभी आंसर-की भी रिलीज नहीं हुई है पर इस नोटिस से ये साफ है कि जब आंसर-की ऑब्जेक्शन लिंक आज एक्टिव होगा तो आंसर-की भी आज ही रिलीज होगी.


इस नोटिस को देखने का लिंक हमने नीचे साझा किया है, जहां से आप इसे चेक कर सकते हैं. इसके अलावा नोटिस देखने के लिए यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं, जिसका पता ये है – uppbpb.gov.in.


इन तारीखों पर कर सकेंगे आपत्ति


नोटिस में दी जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की पाली के हिसाब से अलग-अलग दिन रिलीज होगी और उसी अनुरूप उसके लिए ऑब्जेक्शन लिंक खुलेगा. जैसे सबसे पहले आज यानी 11 सितंबर को पहली बार ऑब्जेक्शन लिंक एक्टिव किया जाएगा. इस प्रकार धीरे-धीरे सभी दस पालियों की आंसर-की रिलीज की जाएगी. जिसकी परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त के दिन किया गया था.


यह भी पढ़ें: SSC CGL परीक्षा पास करने के बाद किन पदों पर मिलती है नौकरी, क्या होता है सैलरी स्ट्रक्चर? 


ये है लास्ट डेट


11 सितंबर से आंसर-की रिलीज होना शुरू होगी जो 15 सितंबर तक रिलीज होगी. ये पाली और दिन के हिसाब से जारी की जाएगी. इसी प्रकार आपत्ति का लिंक आज यानी 11 सितंबर को एक्टिव होगा और 19 सितंबर तक एक्टिव रहेगा. इस प्रकार आंसर-की पर आपत्ति शुरू होंगी 11, 12, ,13, 14 और 15 सितंबर के दिन और ऑब्जेक्शन करने की लास्ट डेट क्रमश: होगी 15, 16, 17, 18 और 19 सितंबर 2024.


केवल अपना क्वैश्चन पेपर देख सकेंगे


आंसर-की को डाउनलोड करने या उस पर आपत्ति करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने डिटेल डालने होंगे, जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और क्वैश्चन पेपर बुकलेट. इन्हें डालने के बाद कैंडिडेट ने जिस दिन की जिस पाली की परीक्षा दी है, केवल वही आंसर-की कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगी और कैंडिडेट केवल अपनी परीक्षा की आंसर-की पर ही आपत्ति कर सकता है.


यह भी पढ़ें: कैसे बनते हैं NSG कमांडो, क्या कोई भी कर सकता है ज्वॉइन? 


दोबारा मौका नहीं मिलेगा


ये भी जान लें कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की पर केवल ऑनलाइन ही आपत्ति की जा सकती है. किसी और माध्यम से की गई आपत्ति स्वीकार नहीं होगी. इसके साथ ही जिस भी प्रश्न पर ऑब्जेक्शन कर रहे हैं, सोच-समझकर करें. दोबारा आपको ये मौका नहीं मिलेगा. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. ऑब्जेक्शन लिंक पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें


यह भी पढ़ें: हरियाणा में निकले कॉन्स्टेबल के 5600 पदों पर शुरू हुए आवेदन, ये करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI