UP Police Constable Result 2024 Date: उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल हुए लाखों उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह परिणाम 30 सितंबर से पहले जारी हो सकता है. हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीदवार जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
बोर्ड ने परीक्षा की सभी शिफ्टों और दिनों के लिए आंसर-की पहले ही जारी कर दी है. अब उम्मीदवारों को फाइनल आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है, जो जल्द ही सामने आएगा. परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- नेपाल से इतने लाख रुपये में कर सकते हैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई, यहां है टॉप इंस्टिट्यूट्स की लिस्ट
परीक्षा की तारीखें और शिफ्टें
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को किया गया था. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी, जिसमें पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चली थी.
रिजल्ट आने के बाद क्या होगा?
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा. लाखों उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) रिजल्ट जारी करने के बाद फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) का आयोजन करेगा. यह दोनों परीक्षाएं भर्ती प्रक्रिया का अहम हिस्सा हैं, जिनमें भी उम्मीदवारों को पास होना जरूरी होगा.
यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: मिलिए उस शख्स से जिसने आईएएस बनने के लिए छोड़ी 28 लाख रुपये वेतन वाली नौकरी
40 लाख उम्मीदवारों ने दी परीक्षा
इस परीक्षा में करीब 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिसमें पुरुष और महिला दोनों शामिल थे. परीक्षा उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के 1174 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
कैसे करें रिजल्ट चेक
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर 'UP Police Constable Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन करें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें.
- स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- Government Job: 1 लाख से ज्यादा सैलरी चाहिए तो इस भर्ती के लिए तुरंत करें अप्लाई, 12वीं पास को भी मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI