UP Police DGP Prashant Kumar Education Qualification: पुलिस की बात हो और यूपी पुलिस का नाम ना आए तो ये नाइंसाफी होगी. क्या आपको पता है हमेशा चर्चा में रहने वाली यूपी पुलिस के सबसे बड़े आधिकारी कौन हैं और वह कितने पढ़े-लिखे हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे.
कहां हुआ था जन्म?
यूपी पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी डीजीपी प्रशांत कुमार हैं. वह 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.उनका जन्म बिहार के सीवान में हुआ था. उनको तीन बार पुलिस मेडल और 2020 और 2021 में वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. आईपीएस प्रशांत कुमार को काफी तेज तर्रार अधिकारी माना जाता है. वह उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद और चहेते अफसरों में से भी एक हैं.
निजी कारणों से लिया ट्रांसफर
आईपीएस अफसर प्रशांत कुमार का जन्म 16 मई 1965 को हुआ था. उनका चयन तमिलनाडु कैडर में हुआ था. हालांकि निजी कारणों की वजह से साल 1994 में उनका ट्रांसफर यूपी कैडर में हो गया. आईपीएस प्रशांत कुमार को विशेष रूप से अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पहचाना जाता है.
एनकाउंटर में हैं माहिर
मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि आईपीएस प्रशांत कुमार 300 से ज्यादा एनकाउंटर उनकी निगरानी में हुए हैं. प्रशांत कुमार ने कई गैंग के खात्मे का श्रेय दिया जाता है. मेरठ में ऑपरेशन क्लीन के तहत कुख्यात अपराधियों जैसे संजीव जीवा, कग्गा गैंग, मुकीम काला आदि का एनकाउंटर कर अपराध पर नियंत्रण किया. उन्हें रियल लाइफ सिंघम के नाम से भी जाना जाता है.
कितने पढ़े-लिखे हैं DGP?
उत्तर प्रदेश के डीजीपी आईपीएस प्रशांत कुमार की पढ़ाई लिखाई की बात करें तो वह पुलिस में आने से पहले एमबीए, एमएससी और एमफिल की डिग्री पूरी कर चुके हैं. आईपीएस कुमार ने एमएससी- एप्लाइड जियोलॉजी विषय में की है. जबकि उन्होंने एमबीए के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट को चुना. इसके अलावा डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज से उन्होंने एम फिल की है.
कितनी होती है डीजीपी की सैलरी
रिपोर्ट्स के अनुसार डीजीपी को 2,05,400 सैलरी दी जाती है. इसके साथ ही उन्हें सरकारी आवास, गार्ड, सरकारी वाहन, कुक माली सहित अन्य कई सुविधाएं मिलती हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI