UP Police Exam 2024 Cancelled: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, CM योगी आदित्यनाथ ने लिया बड़ा फैसला
UP Police Exam 2024 Cancelled उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए बयान जारी किया है.
UP Police Exam 2024 Cancelled: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को रद्द (UP Police Constable Exam 2024 Cancelled) करने का फैसला करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने और आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे. ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है.
.@Uppolice आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।
परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं…
">
पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा मांगी गई थी आपत्ति
सीएम योगी के निर्देश पर यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने एडीजी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में जांच समिति बनाई है. ये समिति पेपर लीक की शिकायत, पेपर छपाई में गड़बड़ी, पेपर देर से पहुंचने, सनी लियोनी के एडमिट कार्ड जैसे मामले की जांच करेगी. वहीं जांच रिपोर्ट में मिली जानकारियों के आधार पर आगे कार्रवाई होगी. इसी के बाद अब पुलिस भर्ती बोर्ड ने उम्मीदवारों से सबूत के साथ आपत्ति के प्रत्यावेदन मांगे हैं. उम्मीदवार परीक्षा से पहले पेपर लीक होने संबंधी अपनी आपत्तियों को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जमा कर सकते हैं. जांच में अगर ये आपत्तियां सही पाई जाती हैं तो इन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के बम्पर पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI