UP Police Jail Warder Fireman Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने फायरमैन, जेल वार्डर व घुड़सवार पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2020 में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स को अपना वरीयता क्रम देने को कहा गया है. कैंडिडेट्स अपने वरीयता क्रम को भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दे सकते हैं.
फायरमैन, जेल वार्डर व घुड़सवार पुलिस का वरीयता क्रम देने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2020 है. जो कैंडिडेट्स अपनी वरीयता क्रम को 10 दिसंबर 2020 के पहले भर्ती बोर्ड को नहीं देंगें, उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा दिया गया वरीयता क्रम स्वीकार करना होगा. भर्ती बोर्ड ने इससे संबंधित जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर दे दी है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के आईजी एवं अपर सचिव भर्ती विजय भूषण ने बताया कि वरीयता क्रम देने के लिए कैंडिडेट्स को बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in को लॉग इन करना होगा. होमपेज पर दर्शाए गए लिंक पर जाकर अभ्यर्थी अपना वरीयता क्रम अंकित कर सकेंगे. उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई कैंडिडेट्स अपना वरीयता क्रम समय रहते नहीं देता है तो भर्ती बोर्ड द्वारा वरीयता क्रम निम्नलिखित प्रकार से मान लिया जाएगा-
- फायरमैन
- जेल वार्डर
- घुड़सवार पुलिस.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड { UPPRPB} ने फायरमैन, जेल वार्डर, और घुड़सवार कांस्टेबल सीधी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स की सहायता के लिए हेल्पडेस्क की सुविधा शुरू की है. किसी भी कैंडिडेट्स को यदि कोई दिक्कत है तो वे उससे संबंधित सवाल पूछ सकते हैं. इसके लिए वे हेल्प डेस्क नंबर 09513765358 पर कॉल कर बात कर सकते हैं.
यूपीपीआरपीबी जेल वार्डर, फायरमैन एवं कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती के लिए होने वाली ऑफलाइन भर्ती परीक्षा 19 व 20 दिसंबर 2020 को प्रदेश के 10 जिलों में कुल 401 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा दो पालियों में होगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI