UP Police SI Admit Card 2022: फिजिकल टेस्ट के लिए यूपी पुलिस ने जारी किए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
UP Police: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.
UP Police SI Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सब इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. ये प्रवेश पत्र दूसरे चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने शारीरिक मानक परीक्षा में सफलता प्राप्त हासिल की थी, वह उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक साइट uppbpb.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 19 मई 2022 से शुरू करेगा. जिसके द्वारा उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में सब इंस्पेक्टर के 9027 पद, प्लाटून कमांडर के 484 पद और फायर ऑफिसर के 23 पद सहित कुल 9534 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. इस परीक्षा में सफल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 28 मिनट में 4.8 किमी दौड़ना होगा. जबकि महिला उम्मीदवारों को 16 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी.
इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक साइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: अब वह होम पेज पर दिख रहे ‘शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु लिंक’ पर क्लिक करें.
- चरण 3: इसके बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- चरण 4: उम्मीदवार इस पेज पर रोल नंबर, जन्म तिथि सहित सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- चरण 5: इसके बाद अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
- चरण 6: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.
UPSC: यूपीएससी एनडीए और एनए 2 को लेकर नोटिफिकेशन जारी, इतने पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI