​​UP Police Jobs: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी, वह अब उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर नोटिस देख सकते हैं.


जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और फायर ऑफिसर के पदों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट का आयोजन 25 अप्रैल 2022 से लेकर 28 अप्रैल 2022 और 4 मई 2022 से 18 मई 2022 तक दो चरणों में होगा. ये एग्जाम आगरा, मेरठ, बरेली, कानपुर नगर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित की जाएगी. एग्जाम में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के द्वारा पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के 9027 पद, प्लाटून कमांडर के 484 पद और फायर ऑफिसर के 23 पद सहित कुल 9534 रिक्त पदों पर भर्ती होगी.


ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड



  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.

  • चरण 2: इसके बाद होम पेज सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.

  • चरण 4: इस पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि सहित सभी आवश्यक जानकारी भरें.

  • चरण 5: अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • चरण 6: अब उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

  • चरण 7: अंत में अभ्यर्थी एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.


​​IIT Jodhpur PG Admissions: IIT जोधपुर ने पीजी कोर्स में प्रवेश की समय सीमा इस दिन तक बढ़ाई


​​Success Story of IAS: सपने के लिए प्रदीप ने एक बार नहीं दो बार क्रेक की यूपीएससी परीक्षा​​


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI