UP Police SI Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड (UPPRPB) ने पिछले दिनों सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और फायर ऑफिसर के 9534 पदों पर भर्तियों का ऐलान किया था. गुरुवार से इन पदों पर आवेदन करने का लिंक एक्टिव हो गया है. योग्य उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद सिलेक्ट किया जाएगा.


भर्ती की जरूरी तारीखें


आवेदन शुरू होने की तिथि- 01 अप्रैल 2021


आवेदन की अंतिम तिथि- 30 अप्रैल 2021


आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 30 अप्रैल 2021


शैक्षणिक योग्यता


भर्ती बोर्ड के नोटिफिकेशन के मुताबिक सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलाना फायर ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.


उम्र सीमा और आवेदन शुल्क


इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21-28 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को इसमें नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी. इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए है. आवेदन शुल्क डबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है.


इस लिंक से करें आवेदन


भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जाकर आप आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. यहां आपको फॉर्म भरने का तरीका, जरूरी दस्तावेज व अऩ्य जानकारी मिल जाएगी. फॉर्म भरते समय बेहद सावधानी बरतें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI