UP Police SI Recruitment 2021: यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए अब 30 मई तक कर सकेंगे आवेदन, जानिए पूरी डिटेल
सब इंस्पेक्टर के इन 9534 पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
![UP Police SI Recruitment 2021: यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए अब 30 मई तक कर सकेंगे आवेदन, जानिए पूरी डिटेल UP Police SI Recruitment 2021 UP Police Sub Inspector will be able to apply for recruitment till May 30 know full details UP Police SI Recruitment 2021: यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए अब 30 मई तक कर सकेंगे आवेदन, जानिए पूरी डिटेल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/4/2016/03/22120407/jobs.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Police SI Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर होने वाली भर्ती के आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है. अब 30 मई 2021 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2021 थी. इन पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक सब इंस्पेक्टर के 9027, प्लाटून कमांडर के 484 और फायर ऑफिसर के 23 पदों पर भर्ती होनी है. कुल पदों की संख्या 9534 है.
भर्ती से संबंधित जरूरी तारीख
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अप्रैल 2021 से शुरू हुए थे. आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 मई 2021 निर्धारित की गई है. 30 मई तक अभ्यर्थियों को अपना आवेदन शुल्क हर हाल में जमा करना होगा.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा फायर ऑफिसर के पदों के लिए विज्ञान विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों पर 21 से 28 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को ₹400 आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा किया जा सकता है.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको भर्तियों का नोटिफिकेशन व आवेदन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिल जाएगी. फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें.
यह भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)