UP Police Jail Warder Fireman Constable Recruitment Exam Admit Card 2020: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने जेल वार्डर, फायरमैन (पुरुष) एवं आरक्षी घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2016 की चयन प्रक्रिया पूरा करने के लिए ऑफलाइन लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को आवंटित जनपदों व परीक्षा केंद्र में बदलाव को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है. इसके साथ यूपीपीबीपीबी ने परीक्षा के एडमिट कार्ड के संबंध में भी सूचना जारी की है.


बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि जेल वार्डर, फायरमैन {पुरुष} घुड़सवार कांस्टेबल के पदों पर सीधी भर्ती-2016  के लिए ऑफलाइन लिखित परीक्षा 19 और 20 दिसंबर 2020 को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है.


ऑफिशियल नोटिस के लिए क्लिक करें.


इस परीक्षा हेतु पहले बाताये गए प्रयागराज जनपद के दो परीक्षा केंद्र क्रमशः 1- कौशाम्बी डिग्री कॉलेज, तिलहापुर रोड, प्रयागराज तथा, 2- मधुवाचश्पति इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, रसूलाबाबद उर्फ कोईलहा पुरामुफ्ती जीटी रोड, जनपद प्रयागराज के स्थान पर सत्यापन के दौरान इनका जनपद कौशाम्बी पाया गया है. अतः उक्त दोनों परीक्षा केन्द्रों के संबंध में दिनांक 8 दिसंबर 2020 को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रदर्शित जनपद प्रयागराज के स्थान पर जनपद कौशांबी माना जाए.


अतः जनपद कौशाम्बी के उक्त दोनों परीक्षा केन्द्रों से संबंधित 3432 कैंडिडेट्स की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित की जा रही है.  कैंडिडेट्स अपने लिखित परीक्षा हेतु जनपद कौशाम्बी की जानकारी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा जान सकते हैं. कैंडिडेट्स का आवेदन संख्या ही उनका रजिस्ट्रेशन नंबर है.


कैंडिडेट्स की सूची 


लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड के संबंध में इस नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा शुरू होने के सात दिन पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा. जिसे कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन और जन्म तिथि डालकर डाउनलोड कर सकेंगें.


बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़ यूपी पुलिस जेल वार्डर, फायरमैन (पुरुष) एवं आरक्षी घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2016 लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड आज 13 दिसंबर 2020 को जारी कर दिया जाएगा.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI