UP Polytechnic JEECUP 2020: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने यूपी के पॉलीटेक्निक संस्थानों में काउंसलिंग के दौरान इस बार स्टूडेंट्स को पूरी फीस जमा करनी होगी. इस बार उन्हें जीरो फीस पर एडमिशन नहीं दिया जायेगा. सचिव एसके वैश्य ने बताया कि शासन के निर्देशों के हिसाब से प्रक्रिया में यह बदलाव किया गया है.
अभी तक पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए 3000 रूपये ही जमा करना होता था. जिसमें से 250 रुपये काउंसलिंग शुल्क काट कर संबंधित कालेज को भेज दिया जाता था. जिसमें वह स्टूडेंट्स एडमिशन लेने जाता था. बाकी फीस स्टूडेंट्स को एडमिशन के समय संस्थान में देना होता था.
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने आगे बताया कि इस बार काउंसलिंग के पैटर्न में काफी बदलाव किए गए हैं. इस बार पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग ऑनलाइन की जायगी. स्टूडेंट्स को अपने सभी दस्तावेजों के वेरीफिकेशन के लिए दूसरे जिलों में नहीं जाना पडेगा. वे अपने ही जिले में बने केन्द्रों {पॉलीटेक्निक कॉलेजों} पर जाकर वेरीफिकेशन कराना होगा.
सभी कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के दौरान पूरी फीस जमा करनी होगी. काउंसलिंग की फीस काटकर बाकी धन राशि संबंधित कॉलेजों में भेज दी जायेगी.
उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि जीरो फीस पर दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स को इस बार पूरी फीस जमा करनी होगी. उसके बाद सम्बंधित संस्थान से सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे.
निजी संस्थाओं के लिए निर्धारित शुल्क
तीन वर्षीय पाठ्यक्रम
- डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग : 30,150 रुपए
- डी.फार्मा : 45,000 रुपए
- डी. आर्क : 30,250 रुपए
- डीएचएमसीटी : 31, 300 रुपए
- 1 और 2 वर्ष के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का शुल्क : 22,500 रुपए
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI