UPJEE Exam: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित, ऐसे डाउनलोड करें UPJEE एडमिट कार्ड
उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली UPJEE प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित हो गयी है. लिखित प्रवेश परीक्षा 12 सितंबर एवं ऑनलाइन परीक्षा 15 सितंबर को कराई जाएंगी.
![UPJEE Exam: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित, ऐसे डाउनलोड करें UPJEE एडमिट कार्ड UP Polytechnic Online Entrance Exam date announced download UPJEE Exam 2020 Admit Card UPJEE Exam: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित, ऐसे डाउनलोड करें UPJEE एडमिट कार्ड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/26030633/EXAM.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Polytechnic UPJEE Exam 2020: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद् (यूपीजेईई) यानी की पॉलिटेक्निक में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा की नई तारीख की घोषणा हो चुकी है. घोषित की गई नई तारीखों के हिसाब से अब यह लिखित प्रवेश परीक्षा 12 सितम्बर 2020 को कराई जाएगी. जबकि ऑनलाइन परीक्षा 15 सितम्बर को कराई जाएगी. अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा सम्बन्धी पूरी जानकारी यूपीजेईई के ऑफिशियल वेबसाईट पर लॉग इन करके प्राप्त कर सकते हैं.
इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड- ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में आवेदन किए हैं और परीक्षा देना चाहते हैं वे अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड यूपीजेईई के ऑफिशियल वेबसाईट www.jeecup.nic.in से 04 सितम्बर 2020 से डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपीजेईई-2020 की प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्र- आंकड़ों के हिसाब से यूपीजेईई की 2020 की प्रवेश परीक्षा में कुल 3 लाख 90 हजार 892 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं जिसमें से 2,78,140 अभ्यर्थी इंजीनियरिंग में, 66,310 अभ्यर्थी फार्मेसी में और 46,442 अभ्यर्थी अन्य ग्रुप में परीक्षा देंगे.
ऐसे कराई जाएगी प्रवेश परीक्षा-
देश में बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए ही इन परीक्षाओं के तारीखों को बार-बार बदला जा रहा है. कोविड-19 के संक्रमण के कारण ये परीक्षाएं दो शिफ्ट में कराई जाएंगी. इन दो शिफ्टों में से पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कराई जाएगी और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक कराई जाएगी.
15 सितम्बर 2020 को होने वाली परीक्षा- वहीँ 15 सितम्बर 2020 को पहले शिफ्ट में ऐसे अभ्यर्थियों की परीक्षा कराई जाएगी जो एक और दो साल के पाठ्यक्रमों से जुड़े हुए हैं. जबकि दूसरे शिफ्ट में ऐसे अभ्यर्थियों की परीक्षा कराई जाएगी जो लेटरल एंट्री के माध्यम से सीधे सेकंड ईयर (द्वीतीय वर्ष) में दाखिला पाते हैं.
परीक्षा केंद्र- यूपीजेईई कि 12 और 15 सितम्बर 2020 को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए केवल राजकीय विद्यालयों और सहायता प्राप्त विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)