UPJEE प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी, यूपी पॉलिटेक्निक का नया सेशन नवंबर से होगा शुरू
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद् ने यूपी पॉलिटेक्निक के नए सेशन की शुरुआत नवंबर से करने का ऐलान किया है.
UPJEE UP Polytechnic Session 2020-21: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद् के किए गए ऐलान के मुताबिक उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक का नया सेशन (2020-21) अब नवंबर से ही शुरू हो पाएगा. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पॉलिटेक्निक में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली यूपी जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (यूपीजेईई) के तारीखों का ऐलान सितम्बर माह में किया गया है.
यूपीजेईई 2020 की प्रवेश परीक्षाएं- कोविड-19 एपिडेमिक को देखते हुए अगर सब-कुछ सही रहा तो यूपीजेईई-2020 की प्रवेश परीक्षाएं 12 सितम्बर 2020 से लेकर 15 सितम्बर 2020 तक करा ली जाएंगी. ऐलान के मुताबिक 12 सितम्बर 2020 को इंजीनियरिंग और फार्मेसी के कोसों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद अन्य कोर्सों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा 15 सितम्बर 2020 को, दो शिफ्ट में आयोजित कराए जाने का फैसला किया गया है. पहले शिफ्ट की परीक्षाएं सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षाएं दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.
इस बार केवल यही विद्यालय बनेंगे परीक्षा केंद्र- यूपीजेईई-2020 की प्रवेश परीक्षाओं के लिए केवल गवर्नमेंट और गवर्नमेंट एडेड विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एक परीक्षा कक्ष में केवल 24 अभ्यर्थियों को ही बैठाया जाएगा. इसके अलावा दो कमरे को रिज़र्व भी रखा जाएगा. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी परीक्षा केन्द्रों पर सैनिटाइजर और थर्मामीटर की भी व्यवस्था की जाएगी.
JEE Main और UPSC NDA/NA परीक्षा 2020 के लिए करेक्शन विंडो खुली, 31 जुलाई तक करें सुधार
प्रवेश परीक्षा के 10 दिन बाद ही जारी होगा रिजल्ट- सचिव के मुताबिक पॉलिटेक्निक में दाखिले हेतु आयोजित होने वाली इन प्रवेश परीक्षाओं का रिजल्ट परीक्षा के 10 दिन के बाद ही घोषित कर दिया जाएगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद सफल हुए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जाएगी.
इस बार होगी ऑनलाइन काउंसलिंग- सचिव एसके वैश्य के मुताबिक कोविड-19 के कारण इस बार अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग कराई जाएगी. चूँकि काउंसलिंग की पूरी प्रोसेस 5 स्टेप्स में पूरा होना है इसलिए काउंसलिंग के लिए 30 दिन से 35 दिन का समय चाहिए. एसके वैश्य के मुताबिक इस बार अभ्यर्थियों को अपनी फीस भी ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करनी होगी. इस हिसाब से देखा जाय तो प्रवेश परीक्षा और उसका रिजल्ट जारी होने में पूरा सितम्बर का माह ख़त्म हो जाएगा और पूरे अक्टूबर भर काउंसलिंग चलेगी. इस आधार पर यूपी पॉलिटेक्निक का नया सत्र नवंबर से ही शुरू होने की अधिक संभावना दिखाई दे रही है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI