UPJEE: 14 और 15 जून को होगी यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा, आवेदन की अंतिम तिथि में हुआ बदलाव
उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) 2020 के आवेदन की अंतिम तिथि के साथ परीक्षा तिथियां भी हुई परिवर्तित.
UP Polytechnic Entrance Exam Date 2020: कोरोना वायरस महामारी के चलते किये गए लॉकडाउन -2 के कारण उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) -2020 में आवेदन की अंतिम तिथि एवं परीक्षा तिथियों को एक बार पुनः परिवर्तित कर इन तिथियों को आगे बढ़ाया गया है. लॉकडाउन -2 को देखते हुए इन तिथियों को परिवर्तित करने के सम्बन्ध में निर्णय गुरुवार को प्राविधिक शिक्षा मंत्री और प्रमुख सचिव के साथ प्राविधिक शिक्षा अधिकारियों की एक बैठक में लिया गया.
उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद् के सचिव एसके वैश्य के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल 2020 व 27 अप्रैल 2020 को होना निश्चित हुआ था परन्तु 24 मार्च 2020 से लेकर 14 अप्रैल 2020 तक चले लॉक डाउन -1 कारण इस परीक्षा को 31 मई 2020 व 01 जून 2020 को कराने का निश्चय किया गया.
इसी बीच 15 अप्रैल 2020 से लेकर 03 मई 2020 तक किये गए लॉक डाउन -2 के कारण इन तिथियों पर पुनः ग्रहण लग जाने के कारण इन तिथियों को पुनः आगे बढ़ाकर 14 जून 2020 तथा 15 जून 2020 करना पड़ा. उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद् के अधिकारियों के अनुसार जिस प्रकार से मजबूरी में परीक्षा तिथियों को बढ़ाया जा रहा है. ऐसी परिस्थिति में नए सत्र में देरी होने का भी संकट पैदा हो गया है.
संशोधन के पश्चात सत्र 2020-2021 के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग डिप्लोमा, मैनेजमेंट एवं पोस्ट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु नई तिथियाँ इस प्रकार हैं-
- आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि-11 मई
- आवेदन पत्र में त्रुटियों का सुधार -12 से 15 मई 2020 तक.
- विभिन्न जनपदों में परीक्षा की तिथि -14 जून 2020 एवं 15 जून 2020.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI