UP Clerk Recruitment 2022: यूपी में क्लर्क के 1600 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, लास्ट डेट है करीब, जल्द करें अप्लाई
UP Government Job: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने क्लर्क के 1621 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. अंतिम तारीख आने में थोड़ा ही समय बाकी है, जल्द करें अप्लाई.
UP Clerk Recruitment 2022 Last Date Soon: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने यूपी के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के लिए वैकेंसी निकाली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से क्लर्क के कुल 1621 पद भरे जाएंगे. इन पदों पर भर्ती का कार्यक्रम काफी समय से चल रहा है और जल्द ही इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर किसी वजह से आपने अभी तक अप्लाई न किया हो तो अब कर दें. यूपीएसएसएससी के क्लर्क पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 27 अक्टूबर 2022 है.
कौन कर सकता है अप्लाई
यूपीएसएसएससी के क्लर्क पदों पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो. इसके साथ ही उसे कंप्यूटर पर टाइपिंग भी आनी चाहिए. हिंदी टाइपिंग के लिए 25 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश टाइपिंग के लिए 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए.
इन पदों के लिए एज लिमिट क्या है
यूपी एडेड स्कूलों में क्लर्क पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. डिटेल्स वेबसाइट पर देख सकते हैं.
कैसे होगा सेलेक्शन
यूपी के क्लर्क पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मुख्य तौर पर पीईटी परीक्षा के स्कोर के आधार पर होगा. पीईटी के नंबरों को 80 प्रतिशत और इंटरव्यू के नंबरों को 20 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा. कॉलेज प्रबंधक की अध्यत्रता में एक सेलेक्शन कमेटी बनेगी जो कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लेगी. इस कमेटी में पांच सदस्य होंगे. इसके और पीईटी स्कोर के बेसिस पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
कितना है आवेदन शुल्क और क्या होगी सैलरी
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 750 रुपए शुल्क देना होगा. वहीं रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट मिलेगी. अगर इन पदों पर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो आपको महीने के 18,780 रुपए से लेकर 67,390 रुपए तक सैलरी हर महीने मिलेगी. डिटेल्स नोटिस में देख सकते हैं.
आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यहां से फॉर्म डाउनलोड करके भरें और 27 अक्टूबर के पहले जमा कर दें. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: आज जारी होगा नीट यूजी काउंसलिंग 2022 का फाइनल रिजल्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI